The Lallantop
Advertisement

नवीन एक्सप्रेस ने बना दिया बहुत बड़ा रिकॉर्ड

जारी है नवीन का कमाल.

Advertisement
Img The Lallantop
Naveen Kumar ने सबसे तेजी से 500 पॉइंट्स बना लिए (PKL से साभार)
24 दिसंबर 2021 (Updated: 24 दिसंबर 2021, 17:51 IST)
Updated: 24 दिसंबर 2021 17:51 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
नवीन कुमार. दबंग दिल्ली कबड्डी क्लब फ़ैन्स के लिए नवीन एक्सप्रेस. नवीन प्रो कबड्डी लीग के सबसे कमाल के रेडर्स में से एक हैं. उन्होंने बेहद कम वक्त में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है. नवीन के फ़ैन्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. और इन फ़ैन्स के लिए शुक्रवार 24 दिसंबर का दिन बेहद खास बन गया. इस दिन नवीन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने 500 रेड पॉइंट्स बना लिए. उन्होंने यह पॉइंट्स सिर्फ 47 मैच में बनाए. इसके साथ ही वह PKL में सबसे तेजी से 500 रेड पॉइंट्स बनाने वाले रेडर बन गए. उन्होंने मनिंदर सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा. मनिंदर ने 56 मैच में 500 रेड पॉइंट्स बनाए थे. हालांकि नवीन को फॉलो कर रहे लोगों के लिए इसमें आश्चर्य करने जैसा कुछ नहीं था. # Naveen Express वह पिछले सीजन भी कमाल की फॉर्म में थे. नवीन ने प्रो कबड्डी लीग 2019 में 303 पॉइंट्स लेकर दिल्ली को पहली बार फाइनल में पहुंचाया था. हालांकि फाइनल में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा और नवीन इस हार से अभी तक दुखी हैं. इस बारे में उन्होंने न्यूज़बाइट्स के नीरज पांडेय के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा था,
'मैंने सुपर-10 लगाकर टीम को जिताया, लेकिन फाइनल में 18 पॉइंट लेने के बावजूद मैं टीम को जिता नहीं सका. इससे फ़र्क नहीं पड़ता कि आप कितने पॉइंट हासिल कर रहे हैं. बल्कि फ़र्क इससे पड़ता है कि आपने कितनी बार महत्वपूर्ण पॉइंट लिए हैं.'
नवीन स्टार कबड्डी प्लेयर अजय ठाकुर के फ़ैन हैं. वह ठाकुर को अपना आदर्श मानते हैं और इस सीजन उनके साथ खेलने के लिए बहुत उत्साहित भी थे. नवीन के बारे में एक और बात बहुत फेमस है. वह प्रो कबड्डी लीग में किसी भी डिफेंडर से नहीं भागते. उनका साफ कहना है कि उन्हें किसी डिफेंडर के खिलाफ दिक्कत नहीं होती. नवीन साल 2000 में पैदा हुए पहले PKL प्लेयर भी हैं. स्कूल के वक्त से ही कबड्डी खेल रहे नवीन ने अंडर-17 लेवल पर खूब कबड्डी खेली है. उन्होंने साल 2016 के जूनियर नेशनल्स का फाइनल भी खेला था. जहां उन्होंने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से गोल्ड मेडल जीता. और इसी टूर्नामेंट में उनका खेल देख दबंग दिल्ली ने नवीन में इंट्रेस्ट दिखाया. जिसके बाद वह NYP ट्रायल्स के जरिए दिल्ली से जुड़े. नवीन पहली बार लीग के छठे सीजन में दिल्ली के लिए खेलने उतरे. और इसी सीजन के चौथे मैच में उन्होंने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 11 पॉइंट्स बनाते हुए अपने आने का ऐलान कर दिया. यह नवीन का PKL में पहला 10 पॉइंटर था और फिर उन्होंने यहां से पीछे मुड़कर नहीं देखा. नवीन ने इस सीजन 177 पॉइंट्स बना डाले. वह दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा पॉइंट्स बनाने वाले प्लेयर रहे. और उनके इस प्रदर्शन के दम पर दिल्ली ने छह सीजन में पहली बार प्ले ऑफ तक का सफर तय किया. और फिर अगले ही सीजन दिल्ली ने फाइनल खेला. उम्मीद है कि इस बार नवीन अपनी टीम को चैंपियन भी बना ही देंगे.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement