The Lallantop
Advertisement

पत्नी के रेप के आरोपी से लिया बदला, बम लगाकर चिथड़ा उड़ा दिया!

पुलिस ने सही समय पर किया अरेस्ट, दो और धमाके की प्लानिंग थी!

Advertisement
Img The Lallantop
जिलेटिन और डेटोनेटर से पत्नी का रेप करने वाले को मौत के घाट उतारा
11 जनवरी 2022 (Updated: 10 जनवरी 2022, 04:32 IST)
Updated: 10 जनवरी 2022 04:32 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
साल 2016 में एक फिल्म आई थी 'काबिल'. इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में ऋतिक रोशन और यामी गौतम थे. दोनों फिल्म में पति-पत्नी के किरदार में थे, और दोनों ही नेत्रहीन दिखाए गए थे. इस फिल्म में रॉनित रॉय और रोहित रॉय विलेन की भूमिका में थे. फिल्म में रोहित रॉय ऋतिक की पत्नी यानी यामी गौतम के साथ रेप करते हैं. जिसके बाद यामी गौतम आत्महत्या कर लेती हैं. फिल्म इसके बाद देखने लायक होती है क्योंकि ऋतिक रोशन अपनी पत्नी के रेप और आत्महत्या का बदला लेते हैं और रोहित रॉय को बड़ा धमाका कर उड़ा देते हैं. यह तो एक फिल्म थी, लेकिन मध्यप्रदेश के रतलाम में यही हकीकत में हुआ है. रतलाम में एक गांव है रत्तागड़खेड़ा, पांच दिन पहले यहां के एक किसान लाल सिंह की अपने खेत पर हुए एक बड़े धमाके में मौत हो गई थी. अब पुलिस ने घटना का पर्दाफाश किया है और किसान की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी सुरेश लोढ़ा ने अपनी पत्नी के साथ हुए सामूहिक बलात्कार का बदला लेने के लिए लाल सिंह को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया. अधिकारियों ने यह भी बताया कि सुरेश जल्द ही पत्नी से रेप के दो अन्य आरोपियों को भी मारने वाला था. पूरा मामला क्या है? आजतक की खबर के मुताबिक रतलाम पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक लाल सिंह, पूर्व सरपंच भंवरलाल और दिनेश पर करीब एक साल पहले सुरेश लोढ़ा की पत्नी से रेप का आरोप लगा था. आरोपियों ने पुलिस से शिकायत करने पर सुरेश और उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद अपनी पत्नी के अपमान का बदला लेने के लिए सुरेश ने तीनों को विस्फोट से उड़ाने की योजना बनाई. अब से तकरीबन 6 महीने पहले उसने भंवरलाल को उड़ाने की कोशिश की थी. सुरेश ने जिलेटिन रॉड और डेटोनेटर का इस्तेमाल करके इन्हें ट्यूबवेल के स्टार्टर से जोड़ा था, विस्फोट भी हुआ लेकिन भंवरलाल बाल-बाल बच गया. इस घटना के 6 महीने बाद यानी बीते हफ्ते सुरेश लोढ़ा ने और अधिक विस्फोटक इकट्ठा करके पत्नी के रेप के दूसरे आरोपी लाल सिंह को निशाना बनाया और इस बार वह जान लेने में सफल हो गया. पुलिस के मुताबिक सुरेश ने इस बार 14 जिलेटिन की छड़ें विस्फोट करने के लिए इस्तेमाल कीं. उसने 4 जनवरी की रात में लाल सिंह के खेत पर जाकर कुदाली से मिट्टी खोदी और 14 रॉड और डेटोनेटर ट्यूबवेल के स्टार्टर से जोड़े दिए. लाल सिंह सुबह जब अपने खेत पर पहुंचा और उसने जैसे ही स्टार्टर का बटन दबाया तो तेज धमाका हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामला जिलेटिन की छड़ों और विस्फोट से जुड़ा था, इसलिए एक एसआईटी की टीम बनाई गई जिसने मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान एसआईटी की टीम को सुरेश लोढ़ा की पत्नी के साथ कथित रेप की घटना का पता चला. गांव के लोगों ने यह भी बताया कि सुरेश लोढ़ा घटना के दिन से ही अपने परिवार के साथ बाहर गया हुआ है. साइबर सेल की मदद से उसके फोन को ट्रेस किया गया तो पता चला कि वह मंदसौर में है. मंदसौर में उसे पकड़ा गया, पुलिस की पूछताछ में सुरेश लोढ़ा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement