The Lallantop
Advertisement

सीज़न शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को झटका!

स्टार खिलाड़ी को लेकर आया अपडेट.

Advertisement
Img The Lallantop
मोईन अली. फोटो: PTI
font-size
Small
Medium
Large
20 मार्च 2022 (Updated: 20 मार्च 2022, 13:22 IST)
Updated: 20 मार्च 2022 13:22 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी IPL सीज़न 2022 की तैयारी के लिए जुट गए हैं. सीज़न 15 की शुरुआत 26 मार्च से होनी है. जहां पर चेन्नई की टीम सीज़न के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. लेकिन इस मैच से पहले CSK के स्टार ऑल-राउंडर मोईन अली को लेकर एक बुरी खबर आई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार और इंग्लैंड ऑल-राउंडर मोईन अली IPL का ओपनिंग मैच मिस कर सकते हैं. मोईन का भारत आने का वीज़ा अब तक अप्रूव नहीं हुआ है. जिसकी वजह से वो अब तक भारत के लिए नहीं निकल पाए हैं. CSK के CEO कासी विश्वनाथ ने इंडिया टुडे को बताया कि उन्हें नहीं पता कि आखिर क्यों मोईन अली के वीज़ा में इतनी दिक्कत आ रही है. हालांकि उन्होंने इस मामले के जल्द ही सुलझने की बात भी कही है. कासी ने कहा,
''हमने उनसे (मोईन अली) इस बारे में बात की है और उन्होंने ये उम्मीद जताई है कि ये मामला जल्द ही सुलझ जाएगा. सभी कागज़ी कार्रवाई पूरी की जा चुकी हैं लेकिन पता नहीं आखिर क्यों इस मामले में इतनी देरी हो रही है. जितनी जल्दी उन्हें वीज़ा मिलेगा वो तुरंत भारत के लिए फ्लाइट लेकर टीम के साथ जुड़ जाएंगे.''
CSK की टीम IPL 2021 की चैम्पियन टीम है. उनका पहला मुकाबला शनिवार को वानखेड़े के मैदान पर रनर-अप टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा. CSK के सभी खिलाड़ी सूरत में आने वाले सीज़न की तैयारी कर रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और CSK के कप्तान एमएस धोनी और अंबाती रायुडू ने इस महीने की शुरुआत में ही यहां पर ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. जबकि अपने-अपने स्टेट और नेशनल ड्यूटी पर मौजूद खिलाड़ियों ने भी कैम्प में पहुंचना शुरू कर दिया है. मोईन अली को जैसे ही वीज़ा मिलता है वो भी तुरंत टीम के कैम्प से जुड़ जाएंगे. हालांकि टीम के साथ जुड़ने से पहले मोईन अली को तीन दिन के क्वारंटीन में रहना होगा. क्योंकि मोईन अली इंग्लैंड की वेस्टइंडीज़ दौरे पर गई टीम का हिस्सा नहीं थे. मोईन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. अगर मोईन अली इंग्लैंड टीम का हिस्सा होते तो वो बब्ल टू बब्ल ट्रांसफर होने वाले खिलाड़ियों के साथ सीधे CSK के कैम्प में शामिल हो जाते. भारत और बाकी विदेशी खिलाड़ी अगर किसी दौरे पर बायो बब्ल का हिस्सा हैं तो वो सीधे IPL में अपनी-अपनी फ्रेंचाइज़ी के साथ बब्ल में शामिल हो सकते हैं.

thumbnail

Advertisement