The Lallantop
Advertisement

महाराष्ट्र में किस मंत्री को कौन सा मंत्रालय मिला, ये रही पूरी लिस्ट

डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त मंत्रालय का जिम्मा.

Advertisement
Img The Lallantop
30 दिसंबर को 36 मंत्रियों ने शपथ ली थी. इसमें एक उपमुख्यमंत्री, 25 कैबिनेट और 10 राज्यमंत्री पद थे. शपथग्रहण समारोह के दौरान डिप्टी सीएम अजित पवार, सीएम उद्धव ठाकरे. फोटो: India Today
font-size
Small
Medium
Large
5 जनवरी 2020 (Updated: 5 जनवरी 2020, 05:55 IST)
Updated: 5 जनवरी 2020 05:55 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
लंबी उठापटक के बाद महाराष्ट्र में रविवार, 5 जनवरी को महा विकास अघाड़ी सरकार में पोर्टफोलियो का बंटवारा हो गया. 30 दिसंबर को उद्धव ठाकरे सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार में 36 मंत्रियों ने शपथ ली थी. लेकिन अब जाकर विभागों का बंटवारा हुआ है. डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त मंत्रालय और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को पर्यावरण मंत्रालय मिला है. कुछ दिनों पहले आरे जंगलों और सिंगल-यूज प्लास्टिक को लेकर आदित्य सक्रिय दिखाई दिए थे. 30 दिसंबर को जिन 36 मंत्रियों ने शपथ ली थी, उसमें एक डिप्टी सीएम, 25 कैबिनेट और 10 राज्यमंत्री पद थे. उद्धव की टीम में अब कुल 43 मंत्री हैं, जिसमें 33 कैबिनेट और 10 राज्यमंत्री हैं. इसमें कांग्रेस को 12 पद, शिवसेना को 15 और एनसीपी को 16 पद बांटे गए हैं. पहले पोर्टफोलियों के बंटवारे पर शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी में आम सहमति नहीं बन पा रही थी और विवाद की ख़बरें भी आईं. इसी वजह से देरी भी हुई. पोर्टफोलियो के बंटवारे पर तीनों पार्टियों के बीच शनिवार रात तक लंबी चर्चा हुई. इसके बाद मंत्रियों और उनके विभागों की लिस्ट राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भेजी गई थी, जिसे रविवार सुबह मंजूरी मिल गई. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को शहरी विकास, एनसीपी के अनिल देशमुख को गृह मंत्रालय, कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट को राजस्व और अशोक चव्हाण को पीडब्लूडी मंत्रालय मिला है. एनसीपी के नवाब मलिक अल्पसंख्यक विकास, छगन भुजबल को खाद्य-नागरिक आपूर्ति मंत्रालय मिला है. महा विकास अघाड़ी के 43 मंत्री और उनके मंत्रालय1.उद्धव बालासाहेब ठाकरे- मुख्यमंत्री सामान्य प्रशासन, सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना और जनसंपर्क, कानून और न्याय और किसी भी अन्य मंत्रियों को नहीं सौंपे गए 2. अजित अनंतराव पवार- उप मुख्यमंत्री वित्त, योजना 3. सुभाष राजाराम देसाई उद्योग, खनन, मराठी भाषा 4. अशोक शंकरराव चव्हाण सार्वजनिक कार्य (सार्वजनिक गतिविधियों को छोड़कर) 5. छगन चंद्रकांत भुजबल खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण 6. दिलीप दत्तात्रेय वलसे- पाटिल श्रम, राज्य उत्पाद शुल्क 7. जयंत राजाराम पाटिल जल संसाधन और क्षेत्र विकास 8. नवाब मोहम्मद इस्लाम मलिक अल्पसंख्यक विकास और प्रतिभा, कौशल विकास और उद्यमिता 9. अनिल वसंतराव देशमुख गृह मंत्रालय 10. विजय उर्फ ​​बालासाहेब भाऊसाहेब थोरात राजस्व 11. राजेंद्र भास्करराव शिंगणे खाद्य एवं औषधि प्रशासन 12. राजेश अंकुशराव टोपे सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण 13. एमआर हसन मियाल मुश्रीफ ग्राम विकास 14. डॉ. नितिन काशीनाथ राउत ऊर्जा 15. श्रीमती वर्षा एकनाथ गायकवाड स्कूली शिक्षा 16. डॉ जितेंद्र सतीश अव्हाड आवास 17. एकनाथ संभाजी शिंदे नगरविकास (MSRDC), सार्वजनिक निर्माण (सार्वजनिक उद्यम) 18. सुनील छत्रपाल केदार पशुपालन, डेयरी व्यवसाय, खेल और युवा कल्याण 19. विजय वेट्टीवार अन्य पिछड़ा वर्ग, सामाजिक और शैक्षणिक पिछड़ा वर्ग, मुक्त जातियां, खानाबदोश जनजाति और विशेष पिछड़ा वर्ग, कल्याण, नमक भूमि विकास, भूकंप पुनर्वास 20. अमित विलासराव देशमुख चिकित्सा शिक्षा, सांस्कृतिक कार्य 21.उदय रवींद्र सामंत उच्च और तकनीकी शिक्षा 22. दादाजी दगडू भुस्क कृषि, पूर्व सैनिक कल्याण 23. संजय दुलीचंद राठौर वन, आपदा प्रबंधन, सहायता और पुनर्वास 24. गुलाबराव रघुनाथ पाटिल जल आपूर्ति और स्वच्छता 25. केसी पडवी आदिवासी विकास 26. संदीपान भुमरे रोजगार हमी (EGS), उर्वरता 27. बालासाहेब उर्फ ​​श्यामराव पांडुरंग पाटिल विपणन 28. अनिल दत्तात्रेय परब परिवहन, संसदीय कार्य 29. असलम रमजान अली शेख टेक्सटाइल, फिशरीज, पोर्ट्स डेवलपमेंट 30. यशोमति ठाकुर (सोनावने) महिला और बाल विकास 31. शंकरराव यशवंतराव गदाख मृदा और जल संरक्षण 32. धनंजय पंडितराव मुंडे सामाजिक न्याय और विशेष सहायता 33. आदित्य उद्धव ठाकरे पर्यटन, पर्यावरण राज्य मंत्री1. अब्दुल नबी सत्तार राजस्व, ग्रामीण विकास, बंदरगाह, नमक भूमि विकास, विशेष सहायता 2. सतेज उर्फ ​​बंटी पाटिल घर (शहर), आवास, परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी, संसदीय कार्य, भूतपूर्व सैनिक कल्याण 3. शंभुराज शिवाजीराव देसाई गृह (ग्रामीण), वित्त, नियोजन, राज्य उत्पाद शुल्क, कौशल विकास और उद्यमिता, विपणन 4. ओमप्रकाश उर्फ ​​बच्चू बाबाराव कडु जल संसाधन और क्षेत्र विकास, स्कूल शिक्षा, महिला और बाल विकास, अन्य पिछड़ा वर्ग, सामाजिक और शैक्षणिक पिछड़ा वर्ग, मुक्त जाति, भटकती जनजातियां और विशेष पिछड़ा वर्ग कल्याण, श्रमिक 5. दत्तात्रय विठोबा सार्वजनिक निर्माण (सार्वजनिक उपक्रमों को छोड़कर), मृदा और जल संरक्षण, वानिकी, पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन, सामान्य प्रशासन 6. विश्वजीत पतंगराव कदम सहयोग, कृषि, सामाजिक न्याय, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण, अल्पसंख्यक विकास और औकाफ, मराठी 7. राजेन्द्र श्यामगोंडा पाटिल यदावकर सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, खाद्य और औषधि प्रशासन, कपड़ा, सांस्कृतिक मामले 8. संजय बाबूराव बंसोड पर्यावरण, जल आपूर्ति और स्वच्छता, सार्वजनिक निर्माण (सार्वजनिक उद्यम), रोजगार गारंटी, भूकंप पुनर्वास, संसदीय कार्य 9. प्राजक्ता प्रसादराव तनपुरे शहरी विकास, ऊर्जा, आदिवासी विकास, उच्च और तकनीकी शिक्षा, आपदा प्रबंधन, सहायता और पुनर्वास 10. श्रीमती अदिति सुनील तटकरे उद्योग, खनन, पर्यटन, बागवानी, खेल और युवा कल्याण, राजस्थान, सूचना और जनसंपर्क तीनों पार्टियों के बीच नाराजगी सामने आई विभागों के बंटवारे से पहले तनातनी की ख़बरें आईं. कांग्रेस-एनसीपी के बीच नाराजगी की जानकारी सामने आई थी. एनसीपी और कांग्रेस में नाराजगी सामने आई. एनसीपी और शिवसेना अपने कोटे से एक भी मंत्री पद कांग्रेस से अदला-बदली करने के लिए तैयार नहीं थे. इसके अलावा राज्य मंत्री पद मिलने से नाराज शिवसेना के अब्दुल सत्तार के इस्तीफे की ख़बर आई. हालांकि उन्होंने इस्तीफा सीएम उद्धव ठाकरे या राज्यपाल को नहीं सौंपा. बाद में संजय राउत ने कहा कि पार्टी में सब ठीक है.
एक्सिस बैंक से महाराष्ट्र के सरकारी अकाउंट क्यों ट्रांसफर करवा रहे हैं उद्धव ठाकरे?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement