The Lallantop
Advertisement

मध्य प्रदेश: लंबी मूछे रखने पर सिपाही सस्पेंड, सोशल मीडिया पर सपोर्ट में उतरे लोग

सिपाही बोला- सस्पेंड होना मंजूर, लेकिन मूछे नहीं कटाऊंगा.

Advertisement
Img The Lallantop
मूंछे ना कटवाने पर सिपाही राकेश राणा को किया गया निलंबित. (फोटो: आजतक)
9 जनवरी 2022 (Updated: 9 जनवरी 2022, 13:51 IST)
Updated: 9 जनवरी 2022 13:51 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पुलिस कॉन्स्टेबल को सस्पेंड करने का मामला सामने आया है. कॉन्सटेबल को सस्पेंड इसलिए किया गया क्योंकि उसने अलग तरह की मूंछें रखी हुई थीं. ऐसे में उसे मूछे कटवाने का आदेश दिया गया था. हालांकि, सिपाही ने ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके बाद अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया. सस्पेंड किए गए सिपाही का नाम राकेश राणा है. क्या है पूरा मामला? इंडिया टुडे से जुड़े, रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश राणा भोपाल के विशेष पुलिस महानिदेशक के ड्राइवर के तौर पर कार्यरत थे. रिपोर्ट के मुताबिक, टर्न आउट चेक के दौरान पाया गया कि सिपाही राकेश राणा के बाल बढ़े हुए हैं और मूंछें भी लंबी हैं. ऐसे में सिपाही राकेश राणा को बाल और मूंछ को ठीक तरह से कटवाने के निर्देश दिए गए थे. हालांकि, सिपाही ने मूंछें नहीं कटवाईं. जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. इस सबंध में सहायक पुलिस महानिरीक्षक की तरफ से जारी आदेश में लिखा गया,
"आरक्षक चालक 1555 राकेश राणा, एम.टी.पूल, भोपाल जो कि विशेष पुलिस महानिदेशक (को-ऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी) के वाहन पर चालक के रूप में कार्यरत है. उपरोक्त्त आरक्षक चालक का टर्न आउट चेक करने पर पाया गया कि उसके बाल बढ़े हैं एवं मूंछें अजीब डिजाइन में गले पर हैं,जिससे टर्नआउट अत्यधिक भद्दा दिखाई दे रहा है. आरक्षक चालक 1555 राकेश राणा को अपने टर्न आउट को ठीक करने हेतु बाल एवं मूंछ उचित ढंग से कटवाने हेतु निर्देश दिये गये.
"उक्त आरक्षक चालक दवारा उपरोक्त आदेश का पालन नहीं किया एवं बाल एवं मूछ जस के तस रखने की हठ बनाये रखी, जो कि यूनिफार्म सेवा में अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. तथा इस कृत्य का अन्य कर्मचारियों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. अतएव उक्त आरक्षक चालक 1555 राकेश राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है एवं नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा"
राकेश राणा का सस्पेन्शन लेटर
सिपाही राकेश राणा का सस्पेन्शन लेटर


इसी मामले से जुड़ा राकेश राणा का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राकेश एक पत्रकार को बता रहे हैं,
"सर का ये कहना था कि मूंछें कटवा लीजिए आप. लेकिन श्रीमान मेरा ये मानना है कि मूंछे नहीं कटाऊंगा. पुलिस में भी कई आईपीएस अधिकारी इस तरह की मूंछें रखे हुए हैं, लेकिन मेरे ऊपर ही कार्रवाई की गई, ये समझ नहीं आया. मुझे क्यों टोका गया. मैं एक साल से उनके यहां सेवा में हूं तब बोलते सर, लेकिन ऐसे अचानक से. मैं निलंबन स्वीकार करूंगा, मूंछे नहीं कटाऊंगा." 

इस वीडियो में राकेश राणा ने खुद को एक विशेष जाति का भी बताया है और इस वजह से भी मूंछें ना कटाने की बात कही है.
सोशल मीडिया पर सिपाही का समर्थन
दूसरी तरफ, इस मामले मे कई ट्विटर यूजर्स राकेश राणा के बचाव में आगे आए हैं. उत्तम सिंह रावत नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं,
"ये सरासर गलत है. क्या भला ये कोई कारण हो सकता है? जब विभाग ने जेंडर बदलने की अनुमति तक दे रखी है.. तो फिर मूंछें के लिए क्यों किसी की नोकरी से खिलवाड़ कर रहे महोदय."

 twitter reaction
 
वहीं योगेंद्र सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने तो विंग कमांडर अभिनंदन का उदाहरण देते हुए लिखा,  
"अरे भाई साहब इसकी मूंछें रहने दो. गलत क्या है इसमें. आपने देखा वायु सेना के जवान अभिनंदन जी की भी तो थी."

  twitter reaction

एक ट्विटर यूजर ने तो आर्मी के एक शहीद जवान की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा
"नमन शहीद भाई मनोहर सिंह (भारतीय थल सेना) को. सेना में ये मूंछे अनुमत हैं. तो भोपाल पुलिस में क्यों नहीं? इन्हे किस स्तर का अनुशासन चाहिए?"
twitter reaction
लोग यहीं नहीं रुके, कुछ ने तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक से गुजारिश कर दी कि इस सिपाही को अधिकारियों के कथित उत्पीड़न से बचाएं और न्याय दें.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement