The Lallantop
Advertisement

नीति आयोग के हेल्थ इंडेक्स में यूपी सबसे फिसड्डी, केरल फिर नंबर वन

4 राउंड के सर्वे में हर बार टॉप पर रहा केरल.

Advertisement
Img The Lallantop
प्रतीकात्मक तस्वीर. (साभार- पीटीआई)
27 दिसंबर 2021 (Updated: 27 दिसंबर 2021, 16:31 IST)
Updated: 27 दिसंबर 2021 16:31 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
नीति आयोग ने अपना हेल्थ इंडेक्स जारी कर दिया है. इसके मुताबिक केरल में स्वास्थ्य सेवाएं देश के किसी भी अन्य राज्य की अपेक्षा सबसे अच्छी हैं. वहीं उत्तर प्रदेश इस मामले में सबसे फिसड्डी साबित हुआ है. यहां का स्वास्थ्यगत ढांचा देश में सबसे खराब स्थिति में है. हर साल नीति आयोग के हेल्थ इंडेक्स में स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में राज्यों की रैंकिंग की जाती है. कोई हैरानी नहीं कि इस साल भी इंडेक्स में दक्षिण राज्यों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. जबकि इस सेक्टर में सबसे बेकार रैंकिंग वाले राज्य उत्तर भारत से हैं. केरल समेत टॉप 5 स्टेट में 4 दक्षिण भारत से हैं. बाकी चार राज्य हैं तमिलनाडु (नंबर 2), तेलंगाना (नंबर 3), आंध्र प्रदेश (नंबर 4) और महाराष्ट्र. वहीं सबसे खराब हेल्थ सर्विस और इन्फ्रास्ट्रक्चर वाले राज्य हैं यूपी (नंबर 19), बिहार (नंबर 18), मध्य प्रदेश (नंबर 17), राजस्थान (नंबर 16) और उत्तराखंड (नंबर 15). इससे पहले 2015-16, 2017-18 और 2018-19 के हेल्थ इंडेक्स में भी केरल पहले नंबर पर रहा है. ये चौथा मौका है जब केंद्र सरकार के नेतृत्व वाले नीति आयोग ने स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में केरल को नंबर वन बताया है. वहीं यूपी की रैकिंग सुधरती नहीं दिख रही. इस बार तो वो सभी राज्यों से पिछड़ गया है. हालांकि स्कोरिंग के मामले में यूपी ने सुधार किया है. 2018-19 में उत्तर प्रदेश का स्कोर 25.06 था, जो 2019 -20 में बढ़ कर 30.57 हुआ है. यानी 5.52 अंकों की बढ़ोतरी हुई है. इस मामले में असम का स्कोर भी बेहतर हुआ है. इस साल असम ने 4.34 अंकों की बढ़ोतरी के साथ कुल 47.74 स्कोर किया है. इससे उसकी रैंकिंग भी सुधरी है. पहले नीति आयोग के इंडेक्स में असम 15वें स्थान पर था. सुधार के साथ वो रैकिंग में 12वें नंबर पर पहुंच गया है. इसके अलावा तेलंगाना ने भी अपने स्कोर में 4.22 का सुधार किया है और शीर्ष 5 राज्यों में शामिल हो गया है. छोटे राज्यों में मिजोरम ने टॉप किया इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक छोटे राज्यों में ओवरऑल परफॉर्मेंस और इंक्रीमेंटल प्रदर्शन के हिसाब से मिजोरम ने टॉप किया है. इस मामले में त्रिपुरा की स्थिति भी संतोषजनक कही जा सकती है. वहीं केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो ओवरऑल परफॉर्मेंस वाले क्राइटेरिया में दिल्ली और जम्मू-कश्मीर की रैंकिंग नीचे की तरफ है, लेकिन इंक्रीमेंटल परफॉर्मेंस के मामले में इन दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. दादर नगर हवेली पहले और दूसरे नम्बर पर चंड़ीगढ़ को स्थान मिला है. आजतक की ख़बर के अनुसार इस हेल्थ इंडेक्स को बनाने के लिए 4 राउंड का सर्वे किया गया था और इसके बाद ही राज्यों की स्कोरिंग की गई थी. चारों ही राउंड में केरल ने सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया और सभी में वो टॉप पर रहा. इंडेक्स में सबसे कम स्कोर उत्तर प्रदेश का रहा.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement