The Lallantop
Advertisement

कानपुर: एकदम सामने से घूस लेते यूपी पुलिस कैमरे में कैद, देखिए वायरल वीडियो

कानपुर पुलिस ने जो कहानी बताई है, वो देखिए!

Advertisement
Img The Lallantop
कानपुर में वसूली करते हुए पकड़े गए पुलिसकर्मी (फोटो: ट्विटर)
23 मार्च 2022 (Updated: 22 मार्च 2022, 03:59 IST)
Updated: 22 मार्च 2022 03:59 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) से यूपी पुलिस (UP Police) का एक वायरल वीडियो सामने आया है. सरेराह पुलिस द्वारा एक ट्रक चालक से वसूली करने का वीडियो. अब मामला सामने आया तो कार्रवाई हुई. पुलिस विभाग हरकत में. और एक महिला पुलिसकर्मी समेत चार को सस्पेंड कर दिया गया. क्या है पूरा मामला? भास्कर के मुताबिक, घटना कानपुर के रामादेवी चौराहे की है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रक फ्लाइओवर पर चढ़ रहा है. ट्रक के साथ-साथ बायीं ओर यूपी पुलिस की पीआरवी भी चल रही है. दोनों वाहनों के बीच करीब दो या ढाई फुट की दूरी होगी. कुछ देर बाद ट्रक ड्राइवर चलते ट्रक से हाथ बाहर निकालकर कुछ पैसे यूपी पुलिस के की गाड़ी की तरफ करता है. पीआरवी में बैठे एक पुलिसकर्मी ने भी हाथ बाहर निकालकर वो पैसे ले लिए. इसके बाद दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि ट्रक ड्राइवर से पैसे लेनेवाला पुलिस कर्मी उन पैसे को अपने साथी को दिखा रहा है. हरकत में आया पुलिस विभाग वीडियो वायरल हो जाने के बाद कानपुर पुलिस विभाग ने कार्रवाई शुरू की. वसूली कर रहे चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. इस मामले में डीसीपी (पूर्व) प्रमोद कुमार का बयान सामने आया है. डीसीपी का कहना है, "कानपुर के रामादेवी चौराहे के पास हाईवे पर पीआरवी संख्या-786 की ड्यूटी लगी थी. मवेशियों से लदा एक ट्रक चौराहे से निकल रहा था जिससे पीआरवी सवार पुलिसकर्मी वसूली कर रहे थे. एक बाइक सवार ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर शेयर कर दिया. जांच के बाद पीआरवी में तैनात महिला कांस्टेबल मीनू, कांस्टेबल सत्यवीर सिंह, कांस्टेबल दिनकर कुमार और ड्राइवर होमगार्ड अनिल कुमार (ड्राइवर) को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही मामले की जांच का भी आदेश दिया गया है. जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी." भले ही वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग पुलिस की इस हरकत पर सवाल उठा रहे हैं. ये पहला मामला नहीं है जहां पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. इससे पहले भी इस तरह के मामले देश के अलग-अलग हिस्सों से आते रहे हैं. इसी तरह का एक मामला पिछले हफ्ते सामने आया था जहां दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर और सिपाही को यूपी पुलिस ने लाखों की घूस लेते ही रंगे हाथों पकड़ा था. खबर-वीडियो सब हमारे चैनल पर मौजूद है, वो भी देख आइये.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement