The Lallantop
Advertisement

तो इसलिए बेहतर हुई संजू सैमसन की बैटिंग!

इन टिप्स ने संजू को बनाया विस्फोटक.

Advertisement
Img The Lallantop
Sanju Samson ने संगकारा को दिया बैटिंग में सुधार का क्रेडिट (BCCI Photo)
font-size
Small
Medium
Large
29 मार्च 2022 (Updated: 29 मार्च 2022, 20:36 IST)
Updated: 29 मार्च 2022 20:36 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें लीग मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से मात दी. पुणे के एमसीए स्टेडियम में हुए इस मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इस मैच से पहले IPL2022 में जो भी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला कर रही थी, जीत उसी को मिल रही थी. लेकिन पुणे के इस स्टेडियम में आख़िरकार यह चलन टूट ही गया. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए. और उनके इस स्कोर में बड़ा योगदान हैदराबाद के बोलर्स का रहा जिन्होंने पावरप्ले में ही चार नो-बॉल फेंक दीं. ये नो बॉल्स ना होतीं तो भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में ही जॉस बटलर को आउट कर लिया होता. भुवी की पहले ओवर की पांचवीं गेंद को स्लिप पर खड़े अब्दुल समद ने कैच कर लिया था. टीम सेलिब्रेट भी करने लगी थी लेकिन तभी अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दे दिया. इसके साथ ही IPL में हैदराबाद पहली टीम बन गई जिसने पावरप्ले में चार नो-बॉल दिए. शुरू में ही जीवनदान मिलने के बाद बटलर ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर अच्छी बैटिंग की. दोनों ने पावरप्ले में 60 रन जोड़ डाले. बटलर ने 28 गेंदों पर 35 रन बनाए और इनके बाद संजू सैमसन ने 27 गेंदों में 55 रन कूट डाले. नंबर चार और पांच पर आकर देवदत्त पडिक्कल और शिमरॉन हेटमायर ने 41 और 32 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 211 रन का लक्ष्य रख दिया. # पस्त हुए सनराइजर्स लेकिन राजस्थान के गेंदबाज़ों के अच्छे और अपने बल्लेबाज़ों के खराब प्रदर्शन के चलते, SRH 20 ओवर में सात विकेट खोकर केवल 149 रन ही बना पाई. राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले ओवर में ही हैदराबाद के लिए ओपन करने आए कप्तान केन विलियमसन को आउट कर दिया था. SRH के लिए ऐडन मार्करम ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए, वहीं वाशिंगटन सुंदर 14 गेंदों में 40 रन का योगदान दिया. RR के कप्तान संजू सैमसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस हार के बाद SRH के कप्तान विलियमसन ने अपने पेसर उमरान मलिक की तारीफ की. उन्होंने कहा,
'हमने गेंदबाज़ी में शुरुआत अच्छी की थी और हमारे पास मौक़े भी थे, मगर नो-बॉल देना निराशाजनक रहा. यह हमारे लिए भी आश्चर्यजनक था. यहां से हमारे हमारे लिए यह देखना बेहद ज़रूरी है कि ग़लतियां कहां-कहां हुईं और उनको कैसे सुधारना है. आज के मुक़ाबले में उमरान मलिक का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा. यह युवा खिलाड़ी आगे अभी और निखरेगा. हम बल्लेबाज़ी में सफल नहीं रहे. आज हमारा दिन नहीं था.'
वहीं राजस्थान के कप्तान और प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे संजू सैमसन ने कहा,
'इस मैदान पर विकेट का व्यवहार जैसे हमने सोचा था, उससे बेहद अलग रहा. टेस्ट मैच वाली लाइन-लेंथ डालने वाले बोलर्स को यहां काफ़ी मदद मिली. अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर यही कहूंगा कि मैंने अपनी फ़िटनेस पर बहुत काम किया है. बैटिंग कोच कुमार संगकारा से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. हम बतौर टीम इस बार बड़ा लक्ष्य साथ लेकर चल रहे हैं.'
राजस्थान का अगला मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ है. जबकि हैदराबाद को 4 अप्रैल को लखनऊ सुपरजाएंट्स से खेलना है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement