The Lallantop
Advertisement

दिनेश कार्तिक और शहबाज़ की तारीफ में क्या बोले डु प्लेसी?

संजू को तो पता ही नहीं चला.

Advertisement
Img The Lallantop
Shahbaz Ahmad और DK... RCB की जीत के दो हीरो (BCCI/PTI)
5 अप्रैल 2022 (Updated: 5 अप्रैल 2022, 21:07 IST)
Updated: 5 अप्रैल 2022 21:07 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दिनेश कार्तिक. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फ़ैन्स की मानें तो मौजूदा IPL के बेस्ट फिनिशर. और आंकड़े इसकी गवाही भी देते हैं. कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उनकी दूसरी जीत दिला दी. RR के खिलाफ कार्तिक ने सिर्फ 23 गेंदों पर 44 रन की धमाकेदार पारी खेली. कार्तिक की इस बैटिंग के दम पर RCB ने मैच को चार विकेट से अपने नाम कर लिया. इससे पहले RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बैटिंग का न्यौता दिया. राजस्थान के ओपनर जॉस बटलर ने एक और बेहतरीन पारी खेली. बटलर इस मैच में 70 रन बनाकर नाबाद लौटे. पहले देवदत्त पडिक्कल और फिर शिमरॉन हेटमायर ने उनका अच्छा साथ दिया. पडिक्कल ने 37 जबकि हेटमायर ने 40 रन बनाए. RCB के लिए वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल और डेविड विली ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में RCB ने अच्छी शुरुआत की. अनुज रावत और फाफ डु प्लेसी ने सात ओवर्स में 55 रन जोड़े. और इसी स्कोर पर डु प्लेसी 29 रन बनाकर आउट हुए जबकि रावत ने 26 रन की पारी खेली. हालांकि इसके बाद विराट कोहली, डेविड विली और शरफाइन रदरफोर्ड जल्दी-जल्दी आउट हो गए. कोहली और रदरफोर्ड ने पांच-पांच रन बनाए जबकि विली का खाता भी नहीं खुला. लगा कि RR इस मैच को अपने नाम कर लेगी. लेकिन यहीं से शहबाज़ अहमद और दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाल लिया. इन दोनों ने मिलकर RR के बोलर्स की जमकर ख़बर ली. शहबाज़ और कार्तिक के बीच 67 रन की पार्टनरशिप हुई. यह रन सिर्फ 32 गेंदों पर आए और यहीं से पूरा माहौल RCB की ओर आ गया. शहबाज़ 26 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए. जबकि कार्तिक 23 गेंदों पर 44 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस जीत के बाद RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा,
'यह जादुई था. ऐसे मैच जीतने के लिए आपको कुछ अच्छे कैरेक्टर्स की जरूरत होती है और डीके इस मामले में दिग्गज हैं. अंत के पलों में वैसे शांत रहने की कला बाकियों को भी हिस्सा लेने देती है. मैं सोचता हूं कि हमने 19वें ओवर तक सच में काफी अच्छी बोलिंग की, लेकिन फिर जॉस ने कुछ शॉट्स लगाए और बोलर्स प्रेशर में आ गए. उन्होंने ठीकठाक स्कोर बना लिया.हम वैसी शुरुआत नहीं कर पाए, जैसी चाहते थे. युज़ी ने आकर अच्छी बोलिंग की. लेकिन हमारे पास जैसा विश्वास है, लड़के आकर कहीं से भी गेम जिता सकते हैं. शहबाज़ भले दुबले-पतले हैं लेकिन वो लंबे-लंबे शॉट्स लगाते हैं और उनका गेमप्लान भी क्लियर है. मुझे यकीन है कि वह गेंद से भी कमाल करेंगे.'
इस मैच में मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि किस पल में RR ने मैच गंवा दिया. हालांकि वह अपनी टीम से बहुत खुश दिखे. उन्होंने कहा,
'मैं वो पल नहीं बता सकता कि कब हमने मैच गंवा दिया. टॉस हारने के बाद इस टोटल तक जाने में टीम ने अच्छा एफर्ट डाला. मैं सोचता हूं कि यह सम्मानजनक टोटल था. लेकिन अगर ओस देखें तो मुझे लगता है कि मेरी टीम ने अच्छा प्रयास किया. एक बोलिंग यूनिट के रूप में आप अपना वक्त लेकर फील्ड सेट करना चाहते हो. इस मैच से काफी पॉजिटिव्स हैं. और हम कई सारी चीजें भी सीख सकते हैं.'
बता दें कि RCB का अगला मैच 9 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ है. जबकि राजस्थान रॉयल्स को 10 अप्रैल को लखनऊ सुपरजाएंट्स से खेलना है.

thumbnail

Advertisement