The Lallantop
Advertisement

कोलकाता ने टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने वाले को क्यों खरीद लिया?

जो खिलाड़ी किसी की सोच में भी नहीं था, उसे खरीद क्यों खुश हुआ KKR

Advertisement
Img The Lallantop
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम. फोटो: BCCI/KKR
font-size
Small
Medium
Large
14 फ़रवरी 2022 (Updated: 14 फ़रवरी 2022, 08:53 IST)
Updated: 14 फ़रवरी 2022 08:53 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को IPL मेगा ऑक्शन हुआ. जिसमें कई सुपरस्टार खिलाड़ियों पर बोलियां लगाई गईं. लेकिन इन नामों के बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा जो टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते हुए IPL तक पहुंच गया. उस खिलाड़ी का नाम है रमेश कुमार उर्फ नरेन जलालाबादिया. रमेश कुमार का नाम ऑक्शन से पहले क्रिकेट जानकारों ने नहीं सुना था. लेकिन बताया जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस खिलाड़ी को पहले ही खोज लिया था और वो इस खिलाड़ी को ऑक्शन में खरीदने के मूड में थी. ऑक्शन के दूसरे दिन एक्सिलिरेटिड बिड के दौरान जैसे ही ऑक्शनर ने रमेश कुमार का नाम बोला. KKR ने उनके बेस प्राइज़ 20 लाख की बोली लगा दी. किसी और टीम को इस खिलाड़ी की जानकारी नहीं थी ऐसे में किसी ने बोली नहीं लगाई और केकेआर ने इस खिलाड़ी को अपने पाले में डाल लिया. कौन है रमेश कुमार? दरअसल रमेश एक टेनिस बॉल क्रिकेट सुपरस्टार हैं. जो कि पंजाब के मंसा शहर से आते हैं. रमेश को उनकी पावर हिटिंग एबिलिटी की वजह से उनके इलाके लोग नरेन जलालाबादिया भी बुलाते हैं. प्रोफेशनल क्रिकेट से अब तक दूर रहे रमेश ने हाल में एक टेनिस बॉल टूर्नामेंट में 10 गेंद पर 50 रन की आतिशी पारी भी खेली थी. जिसके बाद इलाके में उनका नाम मशहूर हो गया. उनकी इस पारी का वीडियो यूट्यूब पर डाला गया. जिसे बहुत से लोगों ने देखा और इस बल्लेबाज़ को उभरता हुआ स्टार भी बताया गया. बताया जा रहा है कि ऑक्शन से पहले रमेश कुमार KKR के ट्रायल्स का हिस्सा बने थे. जहां पर उन्होंने बल्लेबाज़ी के अलावा लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज़ी भी की. हालांकि गेंदबाज़ी से ज़्यादा KKR मैनेजमेंट को इस बल्लेबाज़ की पावर हिटिंग स्किल्स पसंद आई. जिसमें इन्होंने ट्रायल्स में आए गेंदबाज़ों पर ताबड़तोड़ और लंबे छक्के जड़े. रमेश कुमार को KKR ने बेस प्राइज़ में खरीदा है. अब देखना होगा कि रमेश किस तरह का प्रदर्शन कर पाते हैं. KKR की टीम ने अपने पर्स से आठ ओवरसीज़ खिलाड़ियों के साथ ऑक्शन में कुल 25 खिलाड़ियों को खरीदा है. जबकि ऑक्शन से पहले ही केकेआर ने आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन औऱ वरुण चक्रवर्थी को रिटेन किया था. KKR की पूरी टीम:आंद्रे रसेल(रिटेन), वरुण चक्रवर्थी(रिटेन), वेंकटेश अय्यर(रिटेन), सुनील नरेन(रिटेन), पेट कमिंस, श्रेयस अय्यर, नितिश राणा, सैम बिलिंग्स, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, एलेक्स हेल्स, रसिख दार, टिम साउदी, बाबा इंद्रजीत, चमिका करुणारत्ने, अभिजीत तोमर, रमेश कुमार, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement