The Lallantop
Advertisement

केन विलियमसन का बड़ा हीरो अब लखनऊ को सारे राज़ बताएगा!

हैदराबाद-लखनऊ मैच से पहले सारी बातें जान लीजिए.

Advertisement
Img The Lallantop
लखनऊ सुपर जाएंट्स की बैटिंग को रोकना SRH बॉलर्स के लिए मुश्किल होगा (Courtesy: BCCI)
3 अप्रैल 2022 (Updated: 3 अप्रैल 2022, 15:41 IST)
Updated: 3 अप्रैल 2022 15:41 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
IPL 2022 के 12वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स से होगा. ये मुकाबला नवी मुबंई के DY Patil Stadium में खेला जाएगा. सनराइजर्स अबतक सिर्फ एक मैच खेली है, जिसमें राजस्थान रायल्स ने उन्हें 61 रन के बड़े अंतर से हराया था. वहीं दूसरी तरफ लखनऊ ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों टीम्स के बीच ये मैच कितना कमाल होता है. #SRHvsLSG - Performances so far पहले मैच में सनराइजर्स के कैप्टन केन विलियमसन ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. राजस्थान के लिए संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल और जॉस बटलर ने उनकी खूब कुटाई की और बोर्ड पर 210 रन चढ़ा दिए. चेज़ करते हुए भी केन की टीम कुछ नहीं कर सकी और सिर्फ 149 रन ही बना सकी. टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर हर बॉलर ने आठ से ज्यादा की इकॉनोमी से रन लुटाए. जिसे देखकर हैदराबाद के फैंस ज़रूर निराश हुए होंगे. क्योंकि एक ऐसा भी दौर था जब सनराइजर्स अपनी किफायदी गेंदबाज़ी के लिए पहचानी जाती थी. वहीं दूसरी तरफ लखनऊ टीमकी IPL में मिली-जुली शुरुआत रही है. गुजरात के खिलाफ पहला मैच करीबी रहा. जिसे आखिर में गुजरात टाइटन्स ने चेज़ करते हुए जीत लिया. जबकि CSK के खिलाफ केएल राहुल की टीम बेहतर लय में नज़र आई. गेंदबाज़ी में रवि बिश्नोई को छोड़कर हर बॉलर को CSK के बल्लेबाजों ने खुब धोया और 211 का टार्गेट सेट कर दिया. हालांकि टीम की बैटिंग क्लिक की और उन्होंने मुकाबला जीत लिया. कप्तान राहुल ने डीकॉक के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दी. जिसके बाद एवन लुईस ने पचासा जड़कर टीम को जीत दिलाई. मनीष पांडे को छोड़कर LSG का हर बैट्समैन अब तक अपनी लय दिखा चुका है. जो कि टीम के लिए अच्छी खबर है. आयुष बदोनी की फार्म भी लखनऊ फ़ैन्स को काफी प्रभावित कर रही है. बदोनी ने गुजरात और चेन्नई दोनों के खिलाफ़ मजबूत पारियां खेली हैं. CSK के खिलाफ इस युवा बल्लेबाज़ ने दो छक्के लगाकर एक अहम भूमिका निभाई थी. टीम के पास लुईस, बदोनी और दीपक हूडा के रुप में तगड़े फिनिसर्श दिख रहे हैं. #SRHvsLSG – Team News SRH के ज्यादातर प्लेयर्स टीम के लिए पहले मैच से ही अवेलेबल हैं. शॉन एबॉट और ग्लेन फिलिप्स अब तक टीम से जुड़े नहीं है, मगर इससे टीम के कंपोज़ीशन में ज्यादा फर्क नही दिख रहा. हालांकि अब ये देखना दिलचस्प होगा कि हैदराबाद अपनी टीम में क्या बदलाव करती है. लखनऊ के बल्लेबाज़ मार्कस स्टोइनिस अब भी अस्ट्रेलिया टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर हैं. जबकि जेसन होल्डर और काइल मेयर्स वापस आ चुके हैं. ऐसे में दुश्मंता चमीरा की जगह पर होल्डर को प्लेइंग इलेवन में देखा जा सकता है. हालांकि इसके अलावा कोई और बदलाव नहीं दिखता. लखनऊ की टीम सेटेल्ड दिख रही है. #इस प्लेयर को गंवाना SRH को महंगा पडेगा! अब बात करते हैं इन टीमों से जुड़े किसी एख खिलाड़ी की यादगार पारी की. ये IPL की ही खूबसूरती है कि फ़ैन्स जिस प्लेयर को कई सीज़न्स तक चियर कर रहे होते हैं. वही प्लेयर कई बार दूसरी टीम में जाकर अपनी पुरानी टीम के छक्के छुड़ा देता है. मेगा ऑक्शन के बाद ऐसे एक प्लेयर सनराइजर्स हैदराबाद की प्लानिंग खराब करने का दमखम रखते हैं. उस खिलाड़ी का नाम है वेस्टइंडीज़ ऑलरांउडर जेसन होल्डर. होल्डर 2014, 2020 और 2021 में हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे हैं और पिछले सीज़न उन्होंने सनराइजर्स को कुछ मैच भी जिताएं. होल्डर ने हैदराबाद के लिए पिछले सीजन बॉलिंग की शुरुआत भी की थी, और लोअर ऑर्डर में कई अहम पारियां भी खेलीं. होल्डर लंबे छक्के लगाने की भी काबलियत रखते हैं. लेकिन इस बार हैदराबाद के सारे राज़ लेकर होल्डर लखनऊ के खेमे में पहुंच गए हैं. उन्होंने करीब से केन विलियमसन की कप्तानी को देखा है. और उनके साथ कई बार उन रणनीतियों पर काम भी किया है. ऐसे में होल्डर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की इस मामले में मदद कर सकते हैं. SRH के लिए पिछले सीज़न होल्डर ने आठ मैच में 16 विकेट निकाले थे. होल्डर ने बैटिंग में भी अपना योगदान देते हुए एक मैच में नाबाद 47 रन बनाए थे. होल्डर ने कुल छह छक्के भी मारे. आपको ये भी बता दें कि IPL 2022 के मेगा-ऑक्शन से पहले SRH ने सिर्फ तीन प्लेयर्स को ही रिटेन किया था. होल्डर को नहीं रिटेन करना क्या सनराइजर्स को हर्ट करेगा?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement