The Lallantop
Advertisement

जब मुंबई के कैप्टन रोहित शर्मा पर भारी पड़ी थी सूर्यकुमार की पारी!

KKR के लिए गरजा था SKY का बल्ला.

Advertisement
Img The Lallantop
इन दोनों बल्लेबाजों को रोक लिया तो ही मैच निकलेगा! (Courtesy: BCCI)
5 अप्रैल 2022 (Updated: 5 अप्रैल 2022, 22:29 IST)
Updated: 5 अप्रैल 2022 22:29 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
IPL 2022 का 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. ये मुकाबला पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा. इन दोनों टीम्स के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में मुंबई हावी रही है. अब तक इन दोनों के बीच 29 मैच खेले गए हैं, जिनमें से मुंबई 22 मुकाबले जीत चुकी है. बाकी सात मैच KKR की ओर गए हैं. पिछले सीजन दोनों टीम्स ने एक-एक मैच जीता था. मुंबई फ़ैन्स जानते हैं कि कैप्टन रोहित शर्मा की फेवरेट टीम KKR है. इस टीम के खिलाफ रोहित ने खूब रन बनाए हैं. मुंबई इंडियंस के कैप्टन ने अब तक कोलकाता के खिलाफ कुल 899 रन बनाए हैं. वहीं दूसरी तरफ KKR के फिरकी बॉलर सुनील नरेन भी मुंबई के खिलाफ सफल रहे हैं. नरेन ने अब तक MI के खिलाफ 23 विकेट निकाले हैं. #KKRvsMI दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स नए कप्तान श्रेयस अय्यर के अंडर एक नई शुरुआत कर रही है. IPL 2022 के पहले मैच में कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया था. CSK ने पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता को सिर्फ 132 का टार्गेट दिया था. KKR ने 18.3 ओवर में सिर्फ चार विकेट खोकर 133 रन बना दिए. KKR के लिए अजिंक्य रहाणे ने 44 रन की पारी खेली थी. बॉलिंग करते हुए उमेश यादव ने सुपर किंग्स के 2 विकेट चटकाए थे. RCB के खिलाफ दूसरे मैच में कोलकाता की पारी बिखर गई. पहले बैटिंग करते हुए KKR सिर्फ 128 ही बना पाई थी. लेकिन इसके बाद टीम ने अच्छी बोलिंग की, और 111 के स्कोर पर RCB के 7 विकेट गिरा दिए. हालांकि इसके बाद भी कोलकाता को ये मैच गंवाना पड़ा. अगले मैच में KKR ने अच्छी वापसी की. उमेश यादव ने चार विकेट लेते हुए पंजाब की कमर ही तोड़ दी. PBKS की टीम 20 ओवर्स में 137 रन ही बना पाई. जवाब में एक बार फिर से KKR की बैटिंग शुरुआत से लड़खड़ाती नजर आई. टीम ने 51 के स्कोर पर ही चार विकेट गंवा दिए. इसके बाद फ़ैन्स ने रसल शो इंन्जाय किया. आंद्रे रसल ने 31 बॉल में आठ छक्के लगाते हुए 70 रन बनाकर टीम को जिताया. अब करते हैं मुबंई इंडियंस की बात. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अब तक अपने दोनों मैच हारे हैं. पहले मुकाबले में MI को दिल्ली कैपिटल्स ने चार विकेट से हराया था. अगले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई को 23 रन से हराया. इन दोनों मैच में ईशान किशन ने अच्छा प्रदर्शन किया है. बॉलिंग में टाइमल मिल्स और जसप्रीत बुमराह टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं. # Rohit vs SKY अब बारी इस प्रीव्यू के अगले सेगमेंट की. जिसमें हम आपको सुनाएंगे इन टीम्स से जुड़ा एक पुराना क़िस्सा. तारीख 8 अप्रैल और साल 2015. IPL2015 का पहला मैच. मुंबई के सामने थी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम. कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन्स में हुए इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित ने कहर ढा दिया. उन्होंने एक छोर पकड़ा और रन बरसाते गए. इस बीच दूसरी ओर से आरोन फिंच, अदित्य तरे और अंबाती रायुडु एक-एक कर पविलियन लौट गए. फिर आए कोरी एंडरसन. और उन्होंने अपने कप्तान का बखूबी साथ दिया. रोहित ने इस दिन 12 चौके और छह छक्के जड़ते हुए 65 बॉल पर 98 रन बनाए. जबकि रोहित के साथ नाबाद लौटे एंडरसन के नाम 41 गेंदों पर 55 रन रहे. मुंबई की पारी 168 रन पर खत्म हुई. जवाब में कोलकाता के लिए गौतम गंभीर, मनीष पांडेय और सूर्य कुमार यादव ने अहम पारियां खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. खासतौर से सूर्या इस मैच में अलग रंग में दिखे. उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों पर 46 रन कूट दिए जिसमें पांच छक्के और एक चौका शामिल रहा. हालांकि इस मैच में भले ही मुंबई हार गई हो लेकिन इसके बाद रोहित ने हमेशा ही KKR के खिलाफ बेहतरीन बैटिंग की है. रोहित ने अपनी इकलौती IPL सेंचुरी भी KKR के खिलाफ़ ही लगाई है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement