The Lallantop
Advertisement

इस बोलर ने दिल्ली को चखाया आग उगलती गेंदों का स्वाद!

कुल 12 गेंदें और मैच पलट गया.

Advertisement
Img The Lallantop
Lockie Ferguson ने दिल्ली की बैटिंग की कमर ही तोड़ दी.
2 अप्रैल 2022 (Updated: 2 अप्रैल 2022, 19:35 IST)
Updated: 2 अप्रैल 2022 19:35 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
IPL 2022 के 10वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया. ये मैच पुणे के MCA Stadium पर खेला गया. पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रही गुजरात टाइटन्स की दो मैच में ये दूसरी जीत है. जबकि यह दिल्ली की पहली हार है. दिल्ली ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था. टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने बोलिंग का फैसला लिया. मैथ्यू वेड जल्द लौट गए, और विजय शंकर ने भी कुछ खास बैटिंग नही की. लेकिन शुभमन गिल ने एक छोर संभाले रखा और कुछ देर के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने उनका साथ निभाया. दोनों ने साथ में 65 रन जोडे़. हार्दिक के बाद डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने छोटी-छोटी पारियां खेली. शुभमन ने 84 रन बनाए. उन्होंने छह चौके और चार छक्के मारे. शुभमन की पारी ने गुजरात को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. दिल्ली के लिए बोलिंग में मुस्तफिज़ुर रहमान ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट निकाले. खलील अहमद ने भी दो अहम विकेट लिए. कैपिटल्स की बात करें तो उनकी पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई. टिम साइफट को पंड्या ने दूसरे ओवर में ही आउट कर दिया. मनदीप सिंह और पृथ्वी शॉ भी जल्दी लौट गए. पंत के साथ ललित यादव ने 61 रन की पार्टनरशिप बनाई, पर इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला बना रहा और 20 ओवर में दिल्ली 157 रन तक ही पहुंच पाई. इंडियन फ़ैन्स के लिए एक खुशख़बरी ये है कि हार्दिक पंड्या मिडल आर्डर में अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. इसके साथ गुजरात के कैप्टन ने दिल्ली के खिलाफ मो. शमी के साथ नई बॉल का जिम्मा भी संभाला. हार्दिक को अपनी पहली ही बॉल पर सफलता भी मिली और उन्होंने टिम साइफट को आउट किया. फ़ैन्स को ये भी बता दें कि पंड्या लगातार 140 kmph से ज्यादा की स्पीड से बॉलिंग कर रहे थे. # Lockie Ferguson कोलकाता नाइट राइडर्ज के पूर्व पेसर लॉकी फर्ग्युसन ने दिल्ली कैपिटल्स की कमर ही तोड़ दी. दिल्ली का पहला विकेट गिरने के बाद शॉ और मनदीप सिंह के बीच एक छोटी सी साझेदारी बन रही थी. लेकिन मैच में अपनी पहली ही बॉल पर फर्ग्युसन ने अपना पहला विकेट लिया और इस साझेदारी को तोड़ दिया. शॉ के विकेट के चार बॉल बाद ही फर्ग्युसन ने मनदीप को भी वापस भेज दिया. फर्ग्युसन ने इसके बाद 14वें ओवर की पहली बॉल पर अपना तीसरा विकेट निकाला. उन्होंने खतरनाक दिख रहे ऋषभ पंत को आउट किया और मैच में अपनी टीम की वापसी करवाई. चार बॉल बाद फिर वही क़िस्सा देखने को मिला. इस बार फर्ग्युसन ने अक्षर पटेल को वापस भेजकर गुजरात को जीत के और क़रीब पहुंचा दिया. चौथे और 14वें ओवर में पार्टनरशिप्स ब्रेक करके फर्ग्युसन ने गुजरात को मैच जिताया. ये ऐसे बॉलर हैं जो अपनी पेस और बाउंस से किसी भी बैट्समैन को परेशान कर सकते हैं.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement