The Lallantop
Advertisement

मयंक, राहुल, गेल और पूरन... जब दीपक चाहर ने अकेले ही PBKS को पस्त कर दिया!

चाहर को बहुत मिस करेंगे CSK फ़ैन्स.

Advertisement
Img The Lallantop
रवि जडेजा की कप्तानी मंयक पर भारी पडेगी?
2 अप्रैल 2022 (Updated: 2 अप्रैल 2022, 14:51 IST)
Updated: 2 अप्रैल 2022 14:51 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
IPL 2022 के 11वें मैच में चार-बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. पंजाब अभी तक एक भी IPL ट्राफी नहीं जीत पाई है. ये मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीम एक-दूसरे से 25 बार टकरा चुकी हैं. CSK ने इनमें से 15 मैच जीते हैं. बाकी के 10 मुकाबले PBKS के खाते में है. पंजाब ने 2014 में जब IPL फाइनल तक का सफर तय किया था, तब उन्होंने क्वॉलिफायर में CSK को हराया था. # CSK and Punjab Kings CSK के लिए IPL 2022 अब तक अच्छा नहीं रहा है. ओपनिंग मैच में KKR से हारने के बाद रविंद्र जडेजा की टीम को अपने दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ सुपर जाएंट्स से खेले गए इस मैच में CSK ने 210 रन का पहाड़ खड़ा किया था. टीम को रॉबिन उथप्पा ने शानदार शुरुआत दी थी और 27 बॉल में 50 जड़ा था. इसके बाद मोईन अली, रवि जडेजा, शिवम दुबे और MS धोनी ने तेज पारियां खेली. धोनी ने पहले मैच में पचासा जड़ा था, और लखनऊ के खिलाफ उन्होंने सिर्फ छह बॉल पर 16 रन बनाए थे. ये बैटिंग देखते हुए ऐसा लग रहा था कि चेन्नई IPL2022 में अपना पहला मैच जीत जाएगी. लेकिन चेज करते हुए केएल राहुल की टीम अलग ही लय में नजर आई. Rahul के साथ ओपेनिंग करने आए डी कॉक ने कैप्टन का खूब साथ निभाया. दोनों ने मिलकर 10 ओवर में 99 रन जोड़े. इसके बाद एवन लूईस और आयुष बदोनी ने मिलकर टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया. वहीं दूसरी तरफ पंजाब ने अपने पहले मैच में RCB को हराया. फाफ डु प्लेसिस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पंजाब को 206 का लक्ष्य दिया. भानुका राजपक्षे ने ताबड़तोड़ 43 रन बनाए और टीम को मोमेंटम दिया. इसके बाद ओडिएन स्मिथ ने धावा बोला, और आठ बॉल में 25 रन बनाकर पंजाब को जिताया. दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम की बैटिंग कमजोर नजर आई. बॉलर कगीसो रबाडा ने 25 रन बनाकर टीम के टोटल को 137 तक पहुंचाया. हालांकि टीम की बोलिंग ने वापसी की कोशिशें भी की थीं. लेकिन फिर बैटिंग करने आंद्रे रसल आ गए. रसल ने 31 गेंदों में आठ छक्कों के साथ 70 रन बनाकर KKR को मैच जिता दिया. #CSKvsPunjabKings Team News मोईन अली की वापसी से CSK के मिडल ऑर्डर को काफी मजबूती मिली है. टीम में ड्वेन प्रेटोरियस भी आ चुके हैं और लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 2 विकेट भी निकाले. CSK बोलिंग में अब तक अपना बैलेंस नही ढूंढ पाई है. दीपक चाहर की कमी टीम में साफ नजर आ रही है.  मुकेश चौधरी अभी नए हैं और तुषार देशपांडे के पास नई गेंद को मूव कराने की काबिलियत नहीं है. अब देखना ये होगा कि जडेजा अगले मैच में चौधरी के साथ नई बॉल का जिम्मा किसे देते हैं. पंजाब किंग्स के लिए कैप्टन मयंक अग्रवाल अब तक नहीं चले है. भानुका राजपक्षे और शिखर धवन से उम्मीद होगी कि वो अपनी अच्छी शुरुआत को लंबी पारी में तब्दील करें. राहुल चहर ने शानदार गेंदबाजी की है. KKR के खिलाफ राहुल ने अपने 4 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट झटके. आंद्रे रसल जैसे बल्लेबाज भी राहुल को ध्यान से खेलते नजर आए. रबाडा की वापसी से टीम की बोलिंग पहले से काफी मजबूत हो चुकी है. हालांकि इसके बाद भी अर्शदीप सिंह को नई गेंद से बॉल विकेट लेने की जरूरत है. PBKS को अपने मिडल ऑर्डर से भी काफी उम्मीदें रहेंगी. Deepak Chahar को मिस करेगी CSK! अब चलते हैं इस प्रीव्यू के अगले सेगमेंट की ओर, जहां हम आपको सुनाते हैं एक क़िस्सा. ये वाला क़िस्सा पिछले ही सीजन का है. तारीख थी 16 अप्रैल. और IPL2021 का मैच था आठवां. CSK और PBKS का मुकाबला हो रहा था. ये मैच PBKS फ़ैन्स कभी नहीं भूल पाएंगे. चेन्नई ने टॉस जीतकर पंजाब को बैटिंग का न्यौता दिया. मैच के पहले ओवर में गेंद दीपक चाहर के हाथ में थी. केएल राहुल ने मयंक अग्रवाल के साथ बैटिंग की शुरुआत की. पहले ओवर की चौथी गेंद पर चाहर ने एक इन-स्विंगिंग बॉल से मयंक को वापस भेजा. इसके बाद तीसरे ओवर में दीपक ने कैप्टन राहुल को भी आउट किया. लेकिन खेल अभी खत्म नहीं हुआ था. अगले ओवर में इससे भी बड़ा कुछ होना था. पांचवें ओवर की दूसरी गेंद चाहर ने नकल बॉल डालकर यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल को चलता किया. दो बॉल बाद चहर ने टीम की रीढ़ की हड्डी ही तोड़ दी. चाहर ने निकलस पूरन को भी वापस भेजा. ये IPL history की सबसे बेहतरीन बोलिंग पर्फामेंसेस में से एक है. और इसे देखते हुए CSK फ़ैन्स निश्चित तौर पर PBKS के खिलाफ दीपक चाहर को और मिस करेंगे.

thumbnail

Advertisement