The Lallantop
Advertisement

ये किस वजह से एशियन चैंपियनशिप से बाहर हो गई भारतीय महिला हॉकी टीम?

13-0 से जीतकर भी हुए बाहर.

Advertisement
Img The Lallantop
एशियन चैम्पियनशिप से बाहर हुई टीम इंडिया. (फोटो – फाइल फोटो/पीटीआई)
10 दिसंबर 2021 (Updated: 10 दिसंबर 2021, 05:41 IST)
Updated: 10 दिसंबर 2021 05:41 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इंडियन विमिंस हॉकी टीम एशियन चैम्पियनशिप 2021 से बाहर हो गई है. एक खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते टीम को इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. बता दें कि टीम इंडिया से पहले टीम मलेशिया को भी कोरोना की वजह से ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. बता दें कि बुधवार आठ दिसंबर को भारतीय टीम का कोरिया से मैच होना था. इस मैच से पहले टीम की एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आई और मैच को रद्द कर दिया गया. इस बात की जानकारी एशियन हॉकी फेडरेशन ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी थी. उन्होंने लिखा,
‘एशियन हॉकी फेडरेशन को ये बताते हुए दुख हो रखा है कि बीते दिन रूटीन टेस्टिंग में भारतीय टीम की एक खिलाड़ी पॉजिटिव आई है. इसलिए कोरिया और इंडिया के बीच का मैच रद्द हो गया है.’
इसके बाद हॉकी इंडिया ने अगले दिन, यानी 9 दिसंबर को चीन के साथ होने वाले मैच पर अपडेट दिया. उन्होंने ट्वीट किया,
‘खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सबसे ऊपर रखते हुए चीन के खिलाफ होने वाला भारतीय हॉकी महिला टीम का मैच नहीं होगा.’
एशियन हॉकी फेडरेशन के सोर्स के मुताबिक यह दो मैच रद्द होने के चलते टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. टीम के खिलाड़ी क्वारंटीन हैं और जो खिलाड़ी संक्रमित हुई है, उसकी पहचान नहीं बताई गई है. AFH के सोर्स ने कहा,
‘पिछले एडिशन की रनर-अप टीम इंडिया कोरोना पॉजिटिव मामले के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. भारत अब टूर्नामेंट में आगे हिस्सा नहीं लेगा.’
बताते चलें कि इस टूर्नामेंट में कोरोना का खतरा सोमवार, 6 दिसंबर को ही दिख गया था. जब भारतीय टीम का मलेशिया के साथ होने वाला दूसरा मुकाबला रद्द हो गया. मलेशिया टीम की नूरुल फ़ैज़ाह शफ़ीक़ाह ख़लीम पॉजिटिव पाई गई थी. टूर्नामेंट में टीम इंडिया के परफॉर्मेंस की बात करें तो टीम ने एक ही मैच खेला था. थाईलैंड के खिलाफ टीम ने 13-0 से जीत हासिल की थी. जिसमें ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर ने पांच गोल दागे थे. इंडिया इस टूर्नामेंट में सबसे अच्छी रैंकिंग वाली टीम थी. इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन की विमिंस रैंकिंग में टीम इंडिया नौवें नंबर पर है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement