The Lallantop
Advertisement

'अपना टाइम आएगा'- कैसे एक लाइन ने दीपक हूडा की ज़िंदगी बदल दी?

दो भाइयों ने बनाया हूडा का करियर.

Advertisement
Img The Lallantop
India vs West Indies सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ी दीपक हूडा (पीटीआई)
30 जनवरी 2022 (Updated: 30 जनवरी 2022, 06:48 IST)
Updated: 30 जनवरी 2022 06:48 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दीपक हूडा. जिन्हें वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ होने वाली वनडे सीरीज के लिए चुना गया है. पहली बार वनडे टीम में नाम आने पर हूडा ने कहा कि उनकी इस कामयाबी के पीछे पठान ब्रदर्स यानी इरफ़ान पठान और यूसुफ़ पठान का बहुत बड़ा हाथ है. हूडा का कहना है कि दोनों भाइयों ने मुश्किल हालात में उनका साथ दिया और उन्हें खुद को शांत रखने की सलाह दी. हूडा का मानना है कि इरफ़ान ने न सिर्फ उन्हें मानसिक रूप से मज़बूत बनाया बल्कि उन्हें फिज़िकली फिट और किसी से कुछ भी एक्सेप्ट ना करने की एक बेहद अहम सलाह भी दी. हूडा इससे पहले साल 2018 में श्रीलंका में हुई निदाहास ट्रॉफी के लिए भी भारतीय टीम में चुने जा चुके हैं. लेकिन उस T20 सीरीज़ में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और इसके बाद वे टीम से ड्राप भी हो गए. जिसके बाद पठान ब्रदर्स ने उनके उस बुरे फेज़ से निकलने में मदद की. सेलेक्शन के बाद इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में हूडा ने कहा,
'लोग आश्चर्य करते थे और खुद पर भी संदेह होने लगा था, लेकिन इरफ़ान भाई ने हमेशा मुझसे एक ही लाइन कही- अपना टाइम आएगा. मैं धीरे-धीरे इरफ़ान भाई और यूसुफ़ भाई के करीब होता गया. उन्होंने मुझे शांत रहना सिखाया, मुझे शांत रहने की ताकत का कराया. जब आप युवा होते हैं तो बेचैनी स्वभाविक है और मैं कोई अपवाद नहीं था. इससे मेरे खेल को नुकसान हो रहा था. कई मौकों पर मैं चीज़ों को बार बार करने के लिए कुछ ज्यादा ही प्रयास करने लगता था. जिसकी जरूरत नहीं थी.'
हूडा ने आगे बताया कि इरफ़ान ने ना सिर्फ उन्हें मानसिक रूप से तैयार किया बल्कि उन्हें एक सही डाइट और रेगुलर प्रैक्टिस करने के लिए भी प्रोत्साहित किया. हूडा ने कहा,
'मुझे याद है कैसे इरफ़ान भाई ने मुझे तैयारी और प्रोसेस को फॉलो करने के महत्व के बारे में बताया था. एक ही चीज़ को बार-बार करना, बिना किसी से कुछ भी उम्मीद लिए. चाहे वो गेम सेशन की बात हो या नेट में ट्रेनिंग करने की. साथ ही एक स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करना. मैंने हमेशा एक अच्छी कार्य नीति बनाए रखी जिसका मुझे फल मिला है.'
इसके बाद हूडा ने उस घटना के बारे में भी बताया जब बरोडा की टीम के लिए खेलते हुए अपने ही टीम के खिलाड़ी कृणाल पंड्या से उनकी झड़प हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने बरोडा टीम छोड़ राजस्थान की टीम को ज्वाइन कर लिया था. हूडा ने कहा,
'मैंने काफी उतार चढ़ाव देखे और जो बरोडा में हुआ वो तो सबको पता ही है. मैं पिछले साल दूसरे स्टेट की टीम के साथ जुड़ा. वो एक नया सफर था लेकिन राजस्थान की टीम ने मेरा स्वागत किया. शुरू में मुझे कोई जवाब ही नहीं मिला कि मुझे क्यों चुना गया, फिर क्यों ड्राप कर दिया गया. वह काफी मुश्किल समय था. मैं जानना चाहता था मुझे क्यों नहीं खिलाया जा रहा. मैं टीम में खेलना चाहता था.'
हूडा ने पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले की भी तारीफ की जो IPL में हूडा के कोच थे. हूडा ने कहा,
'मैं अनिल भाई का भी शुक्रिया करना चाहूंगा क्योंकि पंजाब ने मुझे दो IPL में मौका दिया. वहां लोगों को लगा कि मुझमे अभी भी कुछ बाकी है.'
हूडा के IPL करियर की बात करें तो वो  80 मैच खेल चुके हैं जिनमें उनके नाम 129.54 की स्ट्राइक रेट से 785 रन हैं. इसके अलावा हूडा के नाम 9 विकेट भी हैं. बताते चलें की भारत और वेस्ट इंडीज की लिमिटेड ओवर सीरीज़ 6 फरवरी से शुरू हो रही है. सीरीज़ में तीन वनडे और तीन T20 मैच खेले जाने हैं.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement