The Lallantop
Advertisement

बुमराह ने बताई कुलदीप यादव के बाहर जाने की असली वजह!

खेल के चलते नहीं बाहर हुए कुलदीप?

Advertisement
Img The Lallantop
कुलदीप की जगह अक्षर टीम में आए हैं. (फोटो – पीटीआई)
11 मार्च 2022 (Updated: 11 मार्च 2022, 14:19 IST)
Updated: 11 मार्च 2022 14:19 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इंडिया वर्सेज श्रीलंका. बेंगलुरू में खेले जाने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले इंडियन स्क्वॉड में एक बदलाव किया था. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को जोड़ा गया था. कुलदीप यादव को बाहर करने पर कई बातें उठी थी. क्योंकि लंबे वक्त से कुलदीप को लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं. और अब टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने तमाम बातों पर विराम लगा दिया है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले से पहले मीडिया से बात करते हुए बुमराह ने कहा कि कुलदीप को टीम से बाहर नहीं किया गया है. बल्कि मेंटल ब्रेक दिया गया है. बुमराह बोले,
‘हमने कुलदीप यादव को टीम से नहीं निकाला है. वह काफी लम्बे समय से बायो-बबल में थे, इसलिए उनको रिलीज किया गया है. बबल में रहना आसान नहीं होता है. मानसिक पहलू महत्वपूर्ण है.’
# Axar की तारीफ उप-कप्तान ने टीम में वापसी कर रहे अक्षर पटेल की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि अक्षर अपने साथ स्क्वॉड में काफी वैल्यू लेकर आते हैं. अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टीम इंडिया के पिछले पिंक बॉल टेस्ट मैच में उन्होंने अपनी अंडरकटर से कहर बरपाया था. उन्होंने 11 विकेट निकाले थे. साथ ही इंग्लैंड की दूसरी इनिंग्स में गेंदबाजी की शुरुआत भी की थी. अक्षर की तारीफ में बुमराह ने कहा,
‘अक्षर पटेल ने जब भी खेला है, उन्होंने टीम में काफी वेल्यू ऐड की है. काफी योगदान दिया है. और वह हर डिपार्टमेंट में कुछ ना कुछ ऑफर करते है. वो चोटिल थे लेकिन फिट होने पर वह सीधा स्क्वॉड में वापस आए हैं. हम अपने कॉम्बिनेशन पर चर्चा करेंगे लेकिन हां वो मूल्यवान है.’
बताते चलें कि इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा और यह पिंक बॉल से खेला जाएगा. इससे पहले दोनों ही टीम्स ने तीन पिंक बॉल मैच खेले है. उनमें दोनों टीम्स का रिकॉर्ड दो जीत और एक हार है. श्रीलंका के खिलाफ ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए अपने घर में इस साल का आखिरी टेस्ट मुकाबला होगा. इसी साल टीम बांग्लादेश के खिलाफ उनके घर में टेस्ट सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड के खिलाफ उनके घर में एक टेस्ट खेलेगी. उसके बाद 2023 में ऑस्ट्रेलिया को होस्ट करेगी.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement