The Lallantop
Advertisement

रहाणे और पुजारा को लेकर गावस्कर ने क्या भविष्यवाणी कर दी?

बस एक पारी और...

Advertisement
Img The Lallantop
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ( फोटो क्रेडिट : PTI)
3 जनवरी 2022 (Updated: 3 जनवरी 2022, 17:08 IST)
Updated: 3 जनवरी 2022 17:08 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को लेकर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. गावस्कर ने कहा है कि रहाणे और पुजारा के पास अपने टेस्ट करियर को बचाने के लिए सिर्फ एक पारी बची है. दरअसल, जोहानसबर्ग में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मयंक के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए. और 33 गेंदों में तीन रन बनाकर डुएन ओलिवियर का शिकार बने. भारत की पारी के 24वें ओवर की तीसरी गेंद ओलिवियर ने फेंकी. यह एक उछालभरी गेंद थी, चेतेश्वर पुजारा इसे डिफेंड करना चाहते थे. लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी और तेम्बा बवुमा ने एक आसान कैच लपक पुजारा को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया. पुजारा के बाद रहाणे बल्लेबाजी के लिए आए. और पहली गेंद पर ही चलते बने. ओलिवियर की बैक ऑफ लेंथ गेंद, बाहर की तरफ जा रही थी. रहाणे चाहते थे तो इसे छोड़ सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और गेंद बल्ले के मोटे हिस्से को छूती हुई थर्ड स्लिप में चली गई. जहां कीगन पीटरसन ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं. ये ओलिवियर के टेस्ट करियर का 50वां विकेट था. साथ ही अपने टेस्ट करियर में रहाणे पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए. पुजारा और रहाणे के आउट होने पर कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने कहा,
'दोनों विकेट देखने के बाद कोई भी कह सकता है कि पुजारा और रहाणे के पास टेस्ट करियर बचाने के लिए बस एक पारी बची है. दोनों खिलाड़ियों की टीम में जगह पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. और अब आउट होने पर दोनों के पास सिर्फ एक पारी है. जिस तरह भारत खेल रहा है. देखकर यही लग रहा है कि पुजारा और रहाणे को दूसरी पारी में रन बनाने का अवसर मिलेगा. और शायद टीम में जगह बनाए रखने के लिए भी.'
बताते चलें कि टीम इंडिया की पहली पारी 202 रन पर सिमट गई. केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. मयंक अग्रवाल ने 26 रन. निचले ऑर्डर में रविचंद्रन अश्विन ने 46 रन की पारी खेली. जिसमें छह चौके भी शामिल थे. साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को येनसन ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए. जबकि कगीसो रबाडा और ओलिवियर ने तीन-तीन विकेट हासिल किये. पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं. कप्तान डीन एल्गर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ कीगन पीटरसन 14 रन बनाकर टिके हुए हैं. मोहम्मद शमी ने मार्करम के रूप में इकलौता विकेट लिया.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement