The Lallantop
Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ़ तूफानी खेल के साथ विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी टक्कर.

Advertisement
Img The Lallantop
भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला अब ऑस्ट्रेलिया से होगा. फोटो: BCCI Twitter
font-size
Small
Medium
Large
30 जनवरी 2022 (Updated: 30 जनवरी 2022, 09:29 IST)
Updated: 30 जनवरी 2022 09:29 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
रवि कुमार(3/14), विकी ओसवाल(2/25) और अंगकृष रघुवंशी(44 रन) के कमाल के खेल से टीम इंडिया ने कमाल कर दिया है. शनिवार शाम बारबडोस में खेले गए अंडर 19 विश्वकप क्वार्टर फाइनल में भारत ने डिफेंडिंग चैम्पियन बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. रवि कुमार की बेमिसाल गेंदबाज़ी की मदद से भारत ने इस मुकाबले को आसानी से जीत लिया. टीम इंडिया का मुकाबला अब दो फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में होगा. उत्तर प्रदेश से टीम इंडिया तक पहुंचे रवि इस मैच में भारत के सबसे बड़े स्टार रहे. उन्होंने सात ओवर के स्पेल में एक मेडन ओवर के साथ 14 रन दिए और तीन विकेट अपने नाम किए. उनके इस स्पेल की बदौलत बांग्लादेश की टीम 37.1 ओवर में 111 रन ही बना सकी. रवि के शुरुआती स्पेल के बाद बांग्लादेश की टीम एक वक्त पर 100 रन से पहले ही ऑल-आउट होती दिख रही थी. बांग्लादेश की टीम 56 रन पर सात विकेट गंवा चुकी थी. हालांकि इसके बाद एसएम मेहरूब और अशिकुर ज़मां ने आठवें विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप कर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश की टीम एक बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी. 111 रन के जवाब में भारतीय टीम ने इस स्कोर को 30.5 ओवर में हासिल कर लिया. बल्लेबाज़ी में टीम के ओपनर अंगकृष रघुवंशी ने 44 रन की पारी खेली और जीत का काम आसान किया. आखिर में कप्तान यश ढुल ने नाबाद 20 रन बनाए. वहीं शेख रशीद ने 26 रन की संभली हुई पारी खेली. मुकाबले की शुरुआत में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी. शुरुआत में ही रवि कुमार ने महफिज़ुल इस्लाम को दूसरे ओवर में चलता किया. इसके बाद पारी के छठे ओवर में उन्होंने इफ्तख़र हुसैन को और आठवें ओवर में नवरोज़ नबिल को आउट कर बांग्लादेश की नींव को हिला दिया. बांग्लादेश ने आठवें ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिए. रवि के अलावा विकी ओसवाल ने भी शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने नौ ओवर के स्पेल में बांग्ला टाइगर्स को आसानी से रन नहीं बनाने दिए. उन्होंने महज़ 25 रन दिए और अरिफुल इस्लाम और मोहम्मद फहीम के विकेट निकाले. भारतीय टीम अंडर 19 विश्वकप में बेहतरीन फॉर्म में दिख रही है. और अब खिताब जीत से सिर्फ दो कदम दूर है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement