The Lallantop
Advertisement

टीम इंडिया कॉम्बिनेशन पर आकाश चोपड़ा ने कड़वी बात बोल दी!

इंग्लैंड से सीखें तो आगे जा सकता है भारत.

Advertisement
Img The Lallantop
तस्वीर में जो रूट और विराट कोहली ( फोटो क्रेडिट : PTI)
5 नवंबर 2021 (Updated: 5 नवंबर 2021, 15:40 IST)
Updated: 5 नवंबर 2021 15:40 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
T20 विश्वकप 2021 में इंग्लैंड का जलवा जारी है. ऑयन मॉर्गन की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इंग्लैंड ने लगातार अपने चार मुकाबले जीते. और आठ अंकों के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर है. बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर के बिना उतरी इंग्लैंड टीम ने हर डिपार्टमेंट में बढ़िया प्रदर्शन किया है. और इसी वजह से इंग्लैंड को खिताब का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने T20 विश्वकप में इंग्लैंड की कामयाबी की वजह बताई है. साथ ही ये भी कहा कि अगर जो रूट (Joe Root) भारतीय होते, तो वो शायद T20 विश्वकप में कप्तानी कर रहे होते. अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा,
'इंग्लिश टीम एक ही सिद्धांत पर चलती है. एक ही तरीका और टेम्पलेट है. इंग्लैंड ने ये सोचा कि हम ऐसी टीम बनाएंगे जिसमें ढेर सारे ऑलराउंडर्स होंगे. गेंदबाज होंगे और व्हाइट बॉल फॉर्मेट के ही बल्लेबाज होंगे. अब आप ये समझिये कि अगर जो रूट इंडिया के होते. तो क्या आपको लगता है कि वह T20 टीम का हिस्सा न होते?लिखकर दे सकता हूं कि जो रूट इंडियन टीम का हिस्सा होते, चाहे वो 125 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते या फिर 128 के स्ट्राइक रेट से. हो सकता कि जो रूट टीम इंडिया की कप्तानी भी करते.
आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड की तारीफ करते हुए कहा,
'इंग्लैंड के पास एक ही टेम्पलेट है. उनके दाविद मलान T20 स्क्वॉड में हैं. लेकिन ज्यादा टेस्ट नहीं खेलते हैं. मोईन अली और आदिल रशीद को बताया गया है कि टीम उनसे क्या उम्मीद करती है. उनकी प्राथमकिता पहले से ही तय की गई है.इसलिए अगर कोई खिलाड़ी नहीं भी खेलता है तो बेंच पर बैठे खिलाड़ी तुरंत उस जगह की भरपाई के लिए तैयार रहते हैं. भारत को ये सीखना पड़ेगा कि किसी एक खिलाड़ी के इर्द-गिर्द अपनी स्ट्रैटजी मत बनाओ. स्ट्रैटजी हमारी फिलॉसफी की होनी चाहिए कि हमारे खेलने का ऐसा तरीका है.'
बता दें कि भारत के लिए T20 विश्वकप 2021 का सफर निराशाजनक रहा है. शुरुआत के लगातार दो मुकाबलों में टीम इंडिया को हार मिली. पहले पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया. फिर न्यूज़ीलैंड ने आठ विकेट से मात दी. इसके बाद अफ़गानिस्तान को रौंदकर भारत ने दो अंक हासिल किये. अब भारत को स्कॉटलैंड और नामीबिया के साथ खेलना है.

thumbnail

Advertisement