The Lallantop
Advertisement

राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत पर लट्ठ बजाया होगा?

गावस्कर को तो यही लगता है.

Advertisement
Img The Lallantop
ऋषभ पंत और सुनील गावस्कर ( फोटो क्रेडिट : AP/ PTI)
6 जनवरी 2022 (Updated: 6 जनवरी 2022, 14:24 IST)
Updated: 6 जनवरी 2022 14:24 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर अभी तक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के शॉट सेलेक्शन से नाराज़ हैं. कॉमेंट्री के दौरान पंत पर बरसने के बाद गावस्कर ने एक बार फिर से उनकी आलोचना की है. गावस्कर ने कहा कि वह जिस तरह आउट हुए हैं, ड्रेसिंग रूम में जरूर कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें सुनाया होगा. या जैसा कि कहा जाता है, द्रविड़ ने लट्ठ बजाया होगा. दरअसल जोहानसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत खाता नहीं खोल सके. पुजारा के आउट होने के बाद पंत बल्लेबाजी करने आए थे. और तीन गेंदों का सामना ही कर सके. कगीसो रबाडा की गेंद पर अटैकिंग शॉट खेलने के प्रयास में ऋषभ पंत विकेट के पीछे कैच थमा बैठे. ये बहुत ही गैरज़िम्मेदाराना शॉट था. मैच की परिस्थिति के हिसाब से ऐसे शॉट की कोई जरूरत नहीं थी. स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम में जब एक फैन ने पूछा कि सिर्फ पुजारा और रहाणे पर ही लोगों का फोकस क्यों है? जबकि रन तो ऋषभ पंत भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से नहीं बनाए हैं. इस पर सुनील गावस्कर ने जवाब दिया,
'यह एक वाजिब सवाल है. अगर ऋषभ पंत 30-40 रन बना चुके होते तो उनके इस तरह के शॉट को समझा जा सकता है. ये कुछ ऐसा है जैसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में नहीं किया था. वहां पंत ने संयम दिखाया था. और माना कि शुरुआत में जब आप बल्लेबाजी करने आएंगे तो मुश्किल वक्त होगा. और फिर कठिन समय से जूझते हुए जब सेट हो गए तो पता चल गया कि पिच कैसी है. इसके बाद उन्होंने बड़े शॉट खेले. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में यही किया.’
इसके बाद सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत के अप्रोच पर सवाल उठाते हुए कहा,
'ये कुछ ऐसा है, जैसा हमने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज की शुरुआत में देखा था. वह जेम्स एंडरसन की गेंदों पर चढ़कर खेल रहे थे. और रन बना रहे थे. उन्होंने ये काम बहुत अच्छे से किया था. उसके बाद ऋषभ पंत ने सोचा कि यही खेलने का एकमात्र तरीका है. लेकिन ये खेलने का तरीका नहीं है. और मुझे पूरा यकीन है कि ड्रेसिंग रूम में कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें जरूर सुनाया होगा या जैसा कि क्रिकेट में कहा जाता है, द्रविड़ ने लट्ठ बजाया होगा.'
बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे पर ऋषभ पंत चार पारियों में सिर्फ 59 रन ही बना सके हैं. उनसे बड़ी पारी की उम्मीद हमेशा रहती है. क्योंकि पंत ने टेस्ट में कई अहम पारियां खेली है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement