पड़ोसी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का वो बयान तो याद ही होगा. जो उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री मोदी को ललकारते हुए लिखा था कि हम बताएंगे अल्पसंख्यकों का ध्यान कैसे रखते हैं. ऐसा ही एक नमूना ट्वीट भी उन्होंने किया था.
His struggle for a separate nation for Muslims only started when he realised that Muslims would not be treated as equal citizens by the Hindu majority. Naya Pak is Quaid’s Pak & we will ensure that our minorities are treated as equal citizens, unlike what is happening in India. https://t.co/xFPo8ahJnp
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) December 25, 2018
अब ये खबर पढ़ो. इमरान खान ने अल्पसंख्यकों को बराबर अधिकार देने के लिए कितने कड़क कदम उठाए हैं, पता चल जाएगा. सिंध इलाके में एक नाबालिग हिंदू लड़की का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कर उसे मुसलमान बनाया गया. मुस्लिम आदमी से शादी करने को मजबूर किया गया. इंडिया टुडे के रिपोर्टर हमज़ा अमीर के मुताबिक सिंध इलाके के एक मौलवी ने इसमें मेन रोल अदा किया. उसने बहुत से हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराया है. सलाम कोट में थारपरकर एरिया है, वहीं की ये घटना है. 16 साल की अनुषा मेघवार को पहले किडनैप किया गया. फिर मुस्लिम बनाकर उसकी शादी मुस्लिम आदमी से की गई. ये पाकिस्तान के कानून के मुताबिक भी जुर्म है. वहां भी 18 साल से कम लड़की से शादी करना या कराना जुर्म में आता है. इस इलाके में ये नई बात नहीं है. यहां की लगभग 80 परसेंट जनता हिंदू धर्म मानती है. 1947 के बाद से ही यहां के हिंदुओं पर संकट बना हुआ है. किडनैपिंग, रेप, धर्म परिवर्तन और जबरन शादी जैसे कुकर्म इनके साथ होते रहे हैं. पाकिस्तान पीपुल पार्टी की सरकार बनने से पहले इमरान खान ने बड़े बड़े वादे किये थे लेकिन यहां इन कुकर्मों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया. पाकिस्तान में एक हिंदू एक्टिविस्ट कपिल देव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इसी वजह से पाकिस्तानी हिंदू अपनी जन्मभूमि छोड़ने को मजबूर हैं.
Those who ask me why Pakistani Hindus leave their motherland, they must know this reason! Another Hindu girl, Anusha Meghwar, 16, becomes victim of forced conversion and marriage. According to Sindh Child Marriage Restraint Act any marriage under 18 years is illegal. pic.twitter.com/RsEAZ8Di4o — Kapil Dev (@KDSindhi) January 20, 2019
इमरान की एक्स वाइफ रेहम खान ने ट्वीट करके इस घटिया काम की निंदा की. लिखा कि ‘एक और हिंदू बच्ची का धर्म परिवर्तन और जबरन शादी. ये घिनौना है फिर भी करने वालों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया.’
Another case of a Hindu female child forcefully converted & married off. Disgusting but there will be no action taken as politics comes first for all players.#Islamkot #Tharparker #Sindh pic.twitter.com/nPs7076Uf5
— Reham Khan (@RehamKhan1) January 20, 2019
फरजाना बारी पाकिस्तान में मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि “ऐसी घटनाएं अल्पसंख्यकों में बहुत सारा डर भर देती हैं और वो पाकिस्तान में असुरक्षित महसूस करते हैं. ये बहुत गलत है और सरकार की तरफ से फौरन एक्शन लेने की जरूरत है.”