The Lallantop
Advertisement

Google Chrome यूज़र्स को सरकार ने तुरंत ब्राउज़र अपडेट करने को क्यों कहा?

Google Chrome आया हैकर्स के निशाने पर.

Advertisement
Img The Lallantop
सरकार ने गूगल क्रोम को तुरंत अपडेट करने को कहा
15 दिसंबर 2021 (Updated: 15 दिसंबर 2021, 10:00 IST)
Updated: 15 दिसंबर 2021 10:00 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
यदि आप Google Chrome के पुराने वर्जन पर काम कर रहे हैं तो आपको सारे काम छोड़कर उसको अपडेट करने की जरूरत है. ऐसा हम नहीं बल्कि सरकार की तरफ से जारी की गयी एक वार्निंग में कहा गया है. दरअसल, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिसपॉन्स टीम (CERT-In) ने गूगल क्रोम में कुछ कमजोरियां पाईं हैं. इस सरकारी एजेंसी का मानना है कि इन कमजोरियों का फायदा साइबर अपराधी और हैकर्स उठा सकते हैं. इन कमियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपके सिस्टम को एक्सेस कर सकते हैं और मालवेयर इंस्टाल कर सकते हैं. मालवेयर से अब शायद ही कोई अनजान हो. फिर भी बता देते हैं. मालवेयर भी एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जिसे जानबूझकर आपके सिस्टम में खराबियां पैदा करने के लिए हैकर्स द्वारा बनाया जाता है. इसकी मदद से ही हैकर्स आपकी निजी जानकारी चुराने में सफल होते हैं. ऐसा करने के लिए हैकर्स सिस्टम को अपने नियंत्रण में लेते हैं और इसके बारे में आपको पता भी नहीं चलता. गूगल की तरफ से इस कमी को दूर करने के लिए पहले ही एक अपडेट जारी किया जा चुका है. आपको सिर्फ अपना गूगल क्रोम अपडेट करना होगा. बताया गया है कि Google Chrome की इस कमजोरी का फायदा उठाकर हैकर्स सिस्टम में Arbitrary Code Execution कर सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि ऐसे कैसे करना संभव है? कंप्यूटर किसी भी वैलिड इनपुट जैसे पासवर्ड और कमांड जैसे कोड में अंतर नहीं कर पाता. कहने का मतलब है यदि आप एक सीक्वेंस में नंबर्स या लेटर्स टाइप करते हैं तो कंप्यूटर उसको स्वीकार करेगा. इसी का फायदा उठाकर हैकर्स किसी एंट्री को एक अटैक में बदल सकते हैं. अब हैकर आपके सिस्टम के किसी कमी को ट्रिगर कर सकता है. प्रोग्राम के ज़रिए इंफॉर्मेशन मॉडिफाई कर सकता है. नए कोड डाल सकता है. एक तरह से पूरे सिस्टम को कब्जे में ले सकता है. ये प्रोसेस नॉर्मल तरीके से करना बहुत मुश्किल है. लेकिन हैकर्स की नज़र बहुत तेज होती है. उन्हें तलाश होती है ऐसी ही कमियों की जो गूगल क्रोम में सामने आई है. गूगल क्रोम में V8 में टाइप कंफ्यूजन सामने आया है. V8 वाकई में क्रोम पर जावा स्क्रिप्ट कोड को प्रोसेस करने के लिए जिम्मेदार होता है. Google ने कहा है कि 22 किस्म की सुरक्षा कमियों को दूर करने के लिए अपडेट मुहैया कराई गयी है. गूगल ने भी माना है कि उसे इन कमियों के बारे में किसी बाहरी रिसर्चर द्वारा बताया गया था. अब आपको क्या करना है? आमतौर पर क्रोम को यूज करते समय एक पॉप अप आता है अपडेट करने के लिए. टैप करते ही क्रोम अपडेट हो जाता है. यदि आपके क्रोम पर ऐसा कोई अपडेट नहीं दिख रहा हो तो आप मैनुअली भी जांच सकते हैं. 1. गूगल क्रोम ओपन कीजिए और दायीं तरफ कोने पर तीन डॉटस पर क्लिक कीजिए. 2. ओपन विंडो में नीचे से दूसरे ऑप्शन Help पर क्लिक करके अबाउट गूगल क्रोम में जाइए. 3. स्क्रीन पर बायीं तरफ बहुत से ऑप्शन दिख जायेंगे. आपको यहां भी अबाउट क्रोम में जाना होगा. 4. यहां पर आपको क्रोम को अपडेट करने का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा. क्रोम अपडेट हो जाएगा. कुछ देर में रीलॉन्च भी. उम्मीद करते हैं कि अपडेट के साथ मौज़ूदा कमी से आप छुटकारा पा लेंगे.

thumbnail

Advertisement