The Lallantop
Advertisement

समीर वानखेड़े के समर्थन में उतरे केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले क्या बोले?

नवाब मलिक के आरोपों के बाद समीर के परिवार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

Advertisement
Img The Lallantop
समीर वानखेड़े के सपोर्ट में उनकी पत्नी क्रांति और पिता ध्यानदेव के साथ केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले आगे आए.
font-size
Small
Medium
Large
31 अक्तूबर 2021 (Updated: 31 अक्तूबर 2021, 11:02 IST)
Updated: 31 अक्तूबर 2021 11:02 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर हैं. एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक उन पर लगातार गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वहीं रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले वानखेड़े के बचाव में उतर आए हैं. उन्होंने वानखेड़े पर लगे आरोपों को निराधार बताया है.रामदास आठवले ने कहा,

वानखेड़े पर नवाब मलिक के आरोप निराधार हैं. इनमें कोई तथ्य नहीं है. समीर वानखेड़े दलित हैं. वो दलित समाज से आते हैं. उन पर जानबूझकर आरोप लगाए जा रहे हैं. उन पर आरोप लगाकर पूरे दलित समाज को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. हमारी पार्टी समीर वानखेड़े के साथ खड़ी है. उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाने देंगे. RPI (Republican party of India) की तरफ से मैं नवाब मलिक से कहना चाहता हूं कि समीर और उसके परिवार को बदनाम करने की साजिश बंद करो. अगर वह कह रहे हैं कि समीर मुसलमान हैं तो वो भी मुसलमान हैं. फिर क्यों आरोप लगा रहे हैं?

वहीं, समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने कहा-

रामदास अठावले ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि नवाब मलिक कह रहे हैं कि समीर एक दलित सीट छीन रहे हैं. अठावले जी हमारे साथ खड़े हैं, उन्हें हर दलित की चिंता है. अभी तक नवाब मलिक के सभी आरोप गलत ही साबित हुए हैं.

नवाब मलिक ने कहा कि हमने एक दलित का अधिकार छीना. हम खुद दलित हैं. अगर आपको कुछ कहना है तो आप कोर्ट जाएं. क्योंकि मेरे बेटे ने आपके दामाद को अरेस्ट किया, इसलिए आप आरोप लगा रहे हैं. मैंने और मेरे बेटे ने कभी इस्लाम कबूल नहीं किया. ये आरोप गलत है.

वहीं समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने कहा-

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की जाति और धर्म को लेकर सवाल उठाए थे. कहा था कि समीर दलित नहीं मुस्लिम हैं, उन्होंने आरक्षण कोटा में फर्जीवाड़ा कर IRS में नौकरी पाई है. जिसके बाद समीर ने अपना पक्ष रखा था. (आप यहां क्लिक करके जवाब पढ़ सकते हैं)

हालांकि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक का कहना है कि वो अपनी कही बातों पर कायम हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा-

मैं अपने आरोपों पर कायम हूं कि समीर वानखेड़े फर्जी SC प्रमाणपत्र के सहारे अपने पद पर हैं. उसने एक गरीब SC के अधिकार छीन लिए. मैं फर्जीवाड़े के खिलाफ लड़ रहा हूं न कि किसी धर्म और जाति के. मैं SC के राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष अरुण हलदार से अपील करता हूं कि पद की गरिमा बनाएं रखें.

जब मैंने समीर के खिलाफ आरोप लगाने शुरू किए तो कुछ मेरे जानने वालों ने मुझे रोकने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि शाहरुख को बताया जा रहा है कि उनके बोलते ही आर्यन फंस गया है. मेरा बेटो जो वकील है, उसका भी कुछ वकील ब्रेनवॉश कर रहे थे. वो भी मुझे रोकने के लिए बोलता है.

दरअसल नवाब मलिक का बयान तब आया जब वानखेड़े से मुलाकात के बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलदर ने कहा था कि उन्हें लगता है कि समीर वानखेड़े वास्तव में अनुसूचित जाति के हैं.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement