The Lallantop
Advertisement

डेविड वॉर्नर ने चलते मैच में अंपायर से क्यों मांगी रूलबुक?

मैदान पर जो हुआ उसमें किसकी गलती है?

Advertisement
Img The Lallantop
डेविड वॉर्नर और एहसान रज़ा ( फोटो क्रेडिट : Twitter)
25 मार्च 2022 (Updated: 25 मार्च 2022, 08:14 IST)
Updated: 25 मार्च 2022 08:14 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
डेविड वॉर्नर. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज़. आमतौर पर मस्ती के मूड में रहने वाले वॉर्नर को लाहौर टेस्ट के दौरान ऑन फील्ड अंपायर से उलझते देखा गया. डेविड वॉर्नर इतने गुस्से में दिखे कि अंपायर से बीच मैदान पर ही कहने लगे कि आपको मुझे क्रिकेट के नियमों वाली किताब दिखानी होगी. लेकिन आखिर वॉर्नर ने ऐसा कहा क्यों? बता दें कि ये मामला ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 21वें ओवर का है. पांचवीं गेंद फेंके जाने के बाद ऑन फील्ड अंपायर एहसान रज़ा और अलीम डार ने वॉर्नर के पास आकर उन्हें वॉर्निंग दी कि पिच पर न दौड़ें. एहसान रज़ा का ये आरोप था कि वॉर्नर चौथी पारी के लिए जानबूझकर पिच को खराब कर रहे हैं ताकि रफ एरिया बने और बाद में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स को टर्न में मदद मिले. अंपायर एहसान रज़ा ने जैसे ही वॉर्नर को वॉर्निंग दी. वॉर्नर गुस्से से तमतमा उठे. दोनों के बीच जमकर बहस होने लगी. इस दौरान वॉर्नर और एहसान रज़ा की बातें स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई. जिसमें अंपायर से वॉर्नर ये कहते हुए सुने गए,
'आप चाहते हैं कि मैं अपना शॉट इस तरह खेलूं?
इस पर अंपायर एहसान रजा ने कहा,
'हां, आपको हटना होगा.'
रज़ा की बात सुनते ही वॉर्नर और भड़क गए और बोले,
'मुझे रूल बुक दिखाइये, उसमें कहां है कि मुझे क्या करना चाहिए. जब तक आप मुझे नहीं दिखाओगे, मैं खेल शुरू नहीं करूंगा.'
हालांकि बाद में मामले को ठंडा किया गया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और डेविड वॉर्नर के बीच बात हुई. बाबर आज़म ने भी वॉर्नर को डेंजर ज़ोन में जाने से मना किया. और थोड़ी देर बाद खेल फिर से शुरू हुआ. बता दें कि डेविड वॉर्नर ने लाहौर टेस्ट की दूसरी पारी में 51 रन बनाए. उन्हें तेज़ गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने क्लीन बोल्ड किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए उम्सान ख्वाजा ने नाबाद 104 रन बनाए. वहीं मार्नस लबुशेन ने 36 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने 227 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 351 रन का बड़ा टारगेट रखा. जवाब में चौथे दिन के खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 73 रन बना लिए थे.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement