The Lallantop
Advertisement

जब केएल राहुल ने CSK को ऐसा मारा कि लारा भी फ़ैन हो गए!

CSK के खिलाफ फिर आएगा राहुल का तूफान?

Advertisement
Img The Lallantop
केएल राहुल, रविन्द्र जडेजा. फोटो: PTI
font-size
Small
Medium
Large
30 मार्च 2022 (Updated: 30 मार्च 2022, 20:51 IST)
Updated: 30 मार्च 2022 20:51 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
IPL 2022 में गुरुवार को मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स आमने-सामने होंगे. ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीम्स पहली जीत की तलाश में उतरेंगी. दोनों टीम्स IPL में अपने सफर का आगाज़ कर चुकी हैं. जहां चेन्नई की टीम पहले मुकाबले में KKR से हारी थी. वहीं लखनऊ को उनके पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने मात दी थी. चेन्नई IPL हिस्ट्री की चैम्पियन टीम है. वहीं लखनऊ की टीम पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा बनने आई है. CSK के कप्तान एमएस धोनी सीज़न 15 में कप्तानी नहीं कर रहे हैं. वहीं केएल राहुल अब पंजाब से अलग होकर लखनऊ की कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि दोनों टीम्स में कौन बाज़ी मारता है. #CSK vs LSG News लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम सीज़न के दूसरे मुकाबले में भी कैरेबियाई स्टार जेसन होल्डर के बिना उतरेगी. होल्डर का सीज़न के तीसरे मैच से पहले अवेलेबल होना मुश्किल है. जबकि पेसर एंड्रयू टाय पर भी अभी कोई अपडेट नहीं है. जबकि CSK के लिए अच्छी खबर ये है कि मोईन अली इस मैच में वापसी करने जा रहे हैं. वीज़ा ईशू की वजह से उन्हें कैम्पेन का पहला मैच मिस करना पड़ा था. हो सकता है मोईन को स्पिनर मिशेल सैंटनर की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाए. # CSK-LSG Top Players CSK को अपने स्टार ओपनर्स रुतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉन्वे के बहुत उम्मीदें होंगी. सीजन के पहले मुकाबले में दोनों में से कोई भी नहीं चला था, ऐसे में फ़ैन्स जरूर चाहेंगे कि इस बार दोनों में से कम से कम एक प्लेयर तो चल ही जाए. उनके अलावा रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू पिछले मैच में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए थे. फ़ैन्स चाहेंगे कि इस बार ऐसा ना हो. वहीं, एमएस धोनी ने पहले मैच में ही अर्धशतक लगाकर दिखा दिया कि इस बार वो बल्ले से कुछ खास करने के मूड में हैं. गेंदबाज़ी में ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट लेकर कमाल ज़रूर किया. लेकिन तुषार देशपांडे, एडम मिल्न और खुद कप्तान जडेजा को उनका साथ देना होगा. दूसरी तरफ लखनऊ की टीम को देखेंगे तो इस टीम में भी कप्तान केएल राहुल फ्रंट से लीड करेंगे. उनका बल्ला चलना टीम के लिए बेहद ज़रूरी है. बिल्कुल CSK के माफिक ही लखनऊ की ओपनिंग भी पहले मैच में नहीं चली. ना तो केएल राहुल चले और ना ही क्विंटन डी कॉक. एवन लूईस और मनीष पांडेय भी कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि इस मैच में दीपक हूडा, आयुष बदोनी और कृणाल पंड्या वाले इनके मिडल ऑर्डर ने ज़रूर एक भरोसा दिलाया है. गेंदबाज़ी में दुष्मंथा चमीरा और कृणाल ने अच्छा काम किया. लेकिन बाकी गेंदबाज़ों को भी साथ देना होगा. #KL Rahul की ऐतिहासिक पारी ये तो हो गई दोनों टीमों के खिलाड़ियों की बात. अब बढ़ते हैं अगले सेक्शन की ओर, जिसमें हम आपको सुनाते हैं एक क़िस्सा. और आज का क़िस्सा है केएल राहुल से जुड़ा हुआ. कुछ महीने पहले ही केएल राहुल ने एक ऐसी पारी खेली है, जिसके ज़ख्म अभी भी CSK के ज़हन में होंगे. साल 2021 में कोविड की वजह से आधा सीज़न भारत में खेलने के बाद IPL, UAE शिफ्ट हुआ. दोनों टीम्स की पहली टक्कर भारत में हुई. CSK ने इस मैच को आसानी से जीता. CSK ने ना सिर्फ ये मैच जीता, बल्कि इसके बाद उन्होंने अपना कैम्पेन भी बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाया. पॉइंट्स टेबल को नंबर दो पर खत्म करने वाली चेन्नई बेमिसाल फॉर्म में थी. दूसरी तरफ पंजाब की टीम. जिसे प्ले-ऑफ तक जाने के लिए हर मैच जीतना था. और इसी माहौल में दुबई के मैदान पर केएल राहुल की टीम से चेन्नई की टक्कर हुई. कप्तान केएल राहुल ने एमएस धोनी के साथ मैदान पर एंट्री मारी. सिक्का उछला और राहुल ने टॉस जीत लिया. उन्होंने ड्यू को ध्यान में रखते हुए माही की टीम को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. क्रिस जॉर्डन, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने किफायती गेंदबाज़ी की. फाफ डु प्लेसी के 76 रन की बदौलत CSK ने किसी तरह 134 रन बनाए. केएल राहुल ने मिड इनिंग में ही समझ लिया था कि रनरेट सुधारने का मौका आ गया है. उन्होंने अपने सफल जोड़ीदार मयंक अग्रवाल के साथ बल्ला उठाया और निकल पड़े दुबई फतह करने. और फिर राहुल ने मैदान पर उतरते ही तलवारबाज़ी शुरू कर दी. पहले चार ओवर में स्कोर 40 के पार. लेकिन अचानक मयंक, शार्दुल की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. सरफराज़ खान भी इसी ओवर में आए-गए हो गए. पांच ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 46 रन. लेकिन शुरुआती दोनों विकेट गिरने के बावजूद केएल राहुल ने उस वक्त पुष्पा स्टाइल में जरूर कहा होगा,
'मइ झुकेगा नहीं.'
हुआ भी बिल्कुल वैसे ही. उन्होंने अटैकिंग बल्लेबाज़ी जारी रखी. और रनरेट को कभी भी 10 से नीचे नहीं आने दिया. नौ ओवर में टीम का स्कोर 80 के पार पहुंचा दिया और अकेले ही बल्लेबाज़ी करते रहे. जहां दूसरे एंड के बल्लेबाज़ 100 के स्ट्राइक रेट को भी नहीं छू पा रहे थे. वहां राहुल 200 पार के स्ट्राइक रेट से गरज रहे थे. देखते ही देखते उन्होंने 13 ओवर के अंदर इस टार्गेट को अचीव कर लिया. और अपनी टीम को बड़ी जीत दिला दी. राहुल की इस पारी पर ब्रायन लारा ने कहा था,
'केएल राहुल के 98 रन CSK के खिलाफ़ मेरे द्वारा देखी गई बेस्ट पारियों में से एक है.'
राहुल ने 70 मिनट की इस पारी में महज़ 42 गेंदें खेलीं और नॉट-आउट 98 रन ठोके. उन्होंने आठ गेंदों को दर्शकों के बीच छह रन के लिए पहुंचाया. जबकि सात चौके लगाए.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement