The Lallantop
Advertisement

10 साल बाद अब किस नए रोल में दिखने वाले हैं एमएस धोनी?

टॉस से पहले CSK-KKR की हर एक बात.

Advertisement
Img The Lallantop
रविन्द्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर. फोटो: PTI
font-size
Small
Medium
Large
26 मार्च 2022 (Updated: 26 मार्च 2022, 12:56 IST)
Updated: 26 मार्च 2022 12:56 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
IPL 2022 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. पहला मुकाबला 2021 की फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. पिछले फाइनल के बाद से दोनों टीम्स बदल गई हैं और साथ ही बदले हैं दोनों कप्तान. 26 मार्च को वानखेड़े के मैदान पर KKR की ओर से टॉस के लिए श्रेयस अय्यर जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रविन्द्र जडेजा आएंगे. लेकिन इस मैच की सबसे खास बात ये होगी कि यहां महेंद्र सिंह धोनी बतौर खिलाड़ी खेलेंगे. आखिरी बार ऐसा साल 2012 में हुआ था. जब धोनी बतौर खिलाड़ी चैम्पियंस लीग में यॉर्कशर के खिलाफ़ खेले थे. ये तो हुई छोटी-छोटी मगर मोटी बातें. अब शुरू करते हैं अपने प्रीव्यू की जिसमें सबसे पहले बात टीम्स की दिक्कत से. CSK की दिक्कत है दीपक चाहर की चोट और मोईन अली का पहले मैच में ना खेलना. वहीं KKR भी ऐसी ही परेशानी में हैं. एलेक्स हेल्स बाहर हुए तो फिंच को लाया गया. लेकिन वो भी शुरुआती टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे. लेकिन इन परेशानियों के बाद भी इन्हें खेलने तो उतरना ही होगा. और जब ये उतरेंगे तो इनकी ओर से डेब्यू करने आ सकते हैं डेवन कॉन्वे और चमिका करुणारत्ने. कॉन्वे CSK जबकि करुणारत्ने KKR की ओर से पहले मैच में खेल सकते हैं.डेब्यू के बाद अब बात कर लेते हैं उन प्लेयर्स की जिन्हें हम सब दोबारा एक्शन में देखने के लिए बेक़रार हैं. शुरुआत करते हैं चैम्पियन चेन्नई से जहां हम सब नए कप्तान रविन्द्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ और युवा खिलाड़ी राजवर्धन हंगरगेकर पर इस बार खास नज़र रहेगी. रुतुराज और जड्डू को तो आप जानते ही हैं. इसलिए हम राजवर्धन पर थोड़ा सा विस्तार से बात कर लेते हैं. राजवर्धन वह खिलाड़ी हैं जो सीनियर डेब्यू से पहले ही चर्चा में बने हुए हैं. अंडर-19 विश्व कप 2022 में भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले राजवर्धन एक फास्ट बॉलर हैं. इसके अलावा वो बल्ले के साथ भी विस्फोटक पारियां खेलने में माहिर हैं. चेन्नई की टीम ने इस युवा खिलाड़ी को 1.5 करोड़ में खरीदा है. चेन्नई के बाद अब नंबर कोलकाता का. कोलकाता के सबसे बड़े स्टार तो कप्तान श्रेयस अय्यर ही हैं. पिछले सीजन तक दिल्ली के लिए खेलने वाले अय्यर इस वक्त कमाल की फॉर्म में हैं. कप्तान श्रेयस अय्यर से पहले कोलकाता में एक और अय्यर थे. वेंकटेश अय्यर. वेंकटेश ने पिछले सीज़न 370 रन बनाए और 10 विकेट भी झटके. वेंकटेश के दम पर ही KKR फाइनल तक पहुंची थी. इनके साथ वरुण चक्रवर्ती भी हैं जो लगातार अच्छा कर रहे हैं. KKR के अनकैप्ड प्लेयर की बात करें तो प्रथम सिंह नज़र आते हैं. KKR ने इस सीजन प्रथम पर भरोसा जताया है. प्रथम का घरेलू रिकॉर्ड कमाल है. उन्होंने 27 T20 में 829 रन ठोके हैं. और इस बात की पूरी उम्मीद है कि KKR इस युवा खिलाड़ी को आज़मा सकती है. और जैसा कि आप जानते ही हैं कि ये नया नहीं है. KKR के लिए ऐसे किसी खिलाड़ी को मौका देने में कुछ नया नहीं है. ऐसे ही एक खिलाड़ी थे मनविंदर बिस्ला. जी हां, हमारे इस प्रीव्यू का अगला सेगमेंट यही है. इसमें हम आपको उस दिन की दोनों टीम्स के बीच हुए किसी मैच की एक खास पारी या खास बात बताएंगे. और इस बात को बताने से पहले एक बार जान लीजिए कि CSK और KKR अब तक 26 बार एक-दूसरे से भिड़े हैं. इनमें से 17 मैच चेन्नई और कोलकाता के नाम आठ मैच रहे हैं. और बिस्ला की ये पारी इन्हीं आठ में से एक मैच में आई थी. बात 2012 की है. जगह धोनी की चेन्नई का घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम. मौका था IPL2012 का फाइनल. सुरेश रैना, माइकल हसी और मुरली विजय की पारियों की मदद से CSK ने बोर्ड पर 190 रन लगाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR ने पहले ओवर में ही कप्तान गौतम गंभीर का विकेट खो दिया. टीम फंस गई. सब मान बैठे कि अब KKR का खेल खत्म है. लेकिन यहीं से बिस्ला ने वो पारी खेली जिसे IPL हिस्ट्री की वन ऑफ दी बेस्ट पारी कहा गया. बिस्ला ने इस मैच में जैक कालिस के साथ मिलकर 136 रन की पार्टनरशिप की. बिस्ला ने यहां 48 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्कों के साथ 89 रन ठोक दिए. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 185 से भी ज़्यादा का रहा. बिस्ला की इस पारी के आगे CSK का एक गेंदबाज़ नहीं चला. और आखिरकार शाहरुख की टीम ने अपना पहला फाइनल जीत लिया. इस पारी से पहले बिस्ला को कम ही लोग जानते थे. वह 2009 में डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा रहे, 2010 में किंग्स इलेवन पंजाब के कैम्प में रहे. 2011 में कोलकाता को ज्वॉइन किया, लेकिन उतने मौके नहीं मिले. लेकिन फिर 2012 के फाइनल में उन्होंने CSK के खिलाफ 89 रन की ऐसी पारी खेली जो हमेशा के लिए अमर हो गई. तो यहां खत्म हुआ हमारा CSKvsKKR प्रीव्यू. आपसे फिर मुलाकात होगी अगले प्रीव्यू में. तब तक सुरक्षित रहिए और देखते रहिए दी लल्लनटॉप

thumbnail

Advertisement