The Lallantop
Advertisement

एक दिन में आए लगभग डेढ़ लाख कोविड केस, ओमिक्रॉन केस भी 3 हजार के पार

पिछले एक दिन में कोविड से 285 लोगों ने गंवाई जान.

Advertisement
देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)
देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)
8 जनवरी 2022 (Updated: 8 जनवरी 2022, 07:15 IST)
Updated: 8 जनवरी 2022 07:15 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले एक दिन में देश में कोरोना वायरस के 1,41,986 नए मामले सामने आए हैं. वहीं करीब 41 हजार मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं, जबकि कुल 285 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है. देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 9.28 प्रतिशत पर पहुंच गई है. यह देश में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, देश में इस समय कोविड के 4,72,169 एक्टिव मामले हैं. वहीं सबसे ज्यादा नए कोविड केस दिल्ली और महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हालात बहुत तेजी से बिगड़ रहे हैं. यहां कोरोना संक्रमण दर फिलहाल 17.73 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो पिछले साल 11 मई के बाद सबसे अधिक है. तेजी से फैलते संक्रमण से बचाव के लिए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया है.
Mumbai में Covid सैंपल लेते BMC के स्वास्थ्यकर्मी. (फोटो: PTI)
Mumbai में Covid सैंपल लेते BMC के स्वास्थ्यकर्मी. (फोटो: PTI)

डेटा के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 40,925, पश्चिम बंगाल में 18,213, दिल्ली में 17,335, तमिलनाडु में 8,981 और कर्नाटक में 8,449 नए मामले सामने आए हैं. कोविड के नए मामलों में इन पांच राज्यों का हिस्सा लगभग 67 फीसदी है. वहीं अगर पिछले एक दिन में कोविड मौतों की बात करें, तो केरल में अकेले 189 लोग इस वायरस के सामने जिंदगी की जंग हार गए. वहीं महाराष्ट्र में भी 20 लोगों की मौत हुई है.
दूसरी तरफ देश में वैक्सीनेश का आंकड़ा 150 करोड़ के पार हो गया है. पिछले एक दिन में देश में कोविड वैक्सीन के 90,59,360 डोज लगाए गए. जिसके साथ कोविड वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,50,61,92,903 हो गया है. ओमिक्रॉन का आंकड़ा 3 हजार के पार दूसरी तरफ, कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन भी देश में तेजी से पांव पसार रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के डेटा के मुताबिक, देश के 27 राज्यों और केंद्र प्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के अब तक कुल 3,071 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के 64 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कुल 1,203 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. ओमिक्रॉन से अब तक देश में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है. भारत के साथ-साथ दुनियाभर में भी कोरोना के मामलों में तेज बढ़ोतरी देखी जा रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह में दुनियाभर में कोरोना के 95 लाख नए केस दर्ज किए हैं. एक सप्ताह के अंदर का यह आंकड़ा, कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement