The Lallantop
Advertisement

कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में इंडियन वेटलिफ्टर जेरेमी और अचिंता ने जीते गोल्ड मेडल्स

गोल्ड और सिल्वर मेडल्स के साथ बने रिकॉर्ड्स

Advertisement
Img The Lallantop
गोल्ड मेडल जीत लाए हैं जेरेमी लालरिनुंगा (फोटो – SAI)
11 दिसंबर 2021 (Updated: 11 दिसंबर 2021, 08:49 IST)
Updated: 11 दिसंबर 2021 08:49 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2021 की 67Kg कैटेगरी में जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. जेरेमी ने कुल 305 किलो वजन उठाकर ये मेडल अपने नाम किया है. इसी प्रतियोगिता की 61Kg कैटेगरी में गुरु राजा ने सिल्वर मेडल जीता है. कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन ताशकंद में किया जा रहा है. शुक्रवार, 10 दिसंबर को इस टूर्नामेंट में जेरेमी लालरिनुंगा ने अपनी दावेदारी रखी. 19 साल के इस खिलाड़ी ने पहले स्नैच में 141Kg और फिर क्लीन एंड जर्क में 164Kg वजन उठाया. जेरेमी ने कुल 305Kg वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. बताते चलें कि जेरेमी 2018 यूथ ओलंपिक्स के गोल्ड मेडलिस्ट हैं. जेरेमी के मेडल जीतने पर SAI (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने ट्वीट किया,
‘मेडल अलर्ट. जेरेमी लालरिनुंगा ने सीनियर कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप 2021 की मेंस 67Kg कैटेगरी में 305 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीत लिया है. साई पटियाला के ट्रेनी जेरेमी ने 141Kg वजन उठाकर स्नैच में नया नेशनल रिकॉर्ड भी बना दिया है. खूब बधाई. बहुत बढ़िया प्रयास चैम्प.’
# गुरु राजा का मेडल गुरु राजा ने इस चैम्पियनशिप की 61Kg कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने 265 किलो वजन उठाया है. उनके मेडल की जानकारी देते हुए SAI ने ट्वीट किया,
‘सीनियर कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप 2021, ताशकन्द में गुरु राजा ने 61Kg कैटेगरी में 265 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता है. दोनों को बहुत बहुत बधाई. बढ़ते रहें!’
बताते चलें, 73kg वर्ग कैटेगरी में अचिंता शिउली ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 316kg वजन उठाया है. साथ ही, कि इनसे पहले संकेत महादेव सरगर ने 55Kg में गोल्ड, झिली डालाबेहड़ा ने 49Kg कैटेगरी में स्नैच में गोल्ड, टोटल और क्लीन एंड जर्क में सिल्वर और उनके साथ 55Kg कैटेगरी में एस. बिन्दियारानी देवी ने क्लिन एंड जर्क में गोल्ड और टोटल और स्नैच में सिल्वर मेडल जीता है.

thumbnail

Advertisement