छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया है. एयरपोर्ट के रनवे पर गुरुवार रात 9 बजे के आसपास एक सरकारी हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इंडिया टुडे/आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई है. उनके नाम कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव बताए गए हैं.
क्रैश के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. खबर लिखे जाने तक हादसे का कारण साफ नहीं हो सका. इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस हादसे पर ट्वीट कर शोक जताया है.
टेस्टिंग के दौरान हुआ हादसा
आजतक से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक क्रैश में स्टेट हेलीकॉप्टर पूरी तरह से तबाह हो गया. बताया गया है कि हादसा टेस्टिंग के दौरान हुआ. दोनों पायलट जब प्रैक्टिस कर हेलीकॉप्टर को लैंड करवा रहे थे, तभी उसमें आग लग गई और क्रैंश लैंडिंग हुई. अभी तक इसको लेकर पुलिस की तरफ से कोई विस्तृत बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं डीजीसीए और राज्य सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.
फिलहाल मौके पर एक टीम पहुंच चुकी है और स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें साफ देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर पूरी तरह नष्ट हो चुका है. उसके पंख का एक हिस्सा दूर जाकर गिरा. खबर के मुताबिक लैंडिंग इतनी खतरनाक रही कि एक पायलट ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दूसरे को तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश हुई, लेकिन उसे भी नहीं बचाया जा सका. जान बचाने की कोशिश के तहत दोनों को रामकृष्ण अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन अस्पताल ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी हादसे को लेकर ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा,
“अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद सूचना मिली. इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पांडा और कैप्टन श्रीवास्तव का निधन हो गया है. इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को संबल एवं दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे.”
अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली.
इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है।
इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
ॐ शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 12, 2022
मामले में और अपडेट आने पर उसे खबर में जोड़ा जाएगा.
वीडियो- उन्नाव में बुलडोजर के सामने मां-बेटे खड़े होकर हाथ जोड़ रोने लगे