टी20 विश्व कप में भारत-पाक का मैच हुआ. पाकिस्तान की जीत हुई. उसके बाद दावे किए गए कि टीम इंडिया की हार के बाद भारत के कई हिस्सों में कुछ लोगों ने पटाखे जलाए. इसी तरह का एक कथित मामला बिहार के किशनगंज से भी आया. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक पोस्ट भी डाल दिया गया. कई लोगों ने उसे शेयर किया. किशन गंज के एक पूर्व विधायक ने तो पुलिस से इस तरह के पोस्ट डालने वालों पर कार्रवाई करने की मांग कर डाली. मामला बढ़ता देख पुलिस ने जांच की. पता चला कि एक गलतफहमी के कारण एक आदमी ने ये पोस्ट कर दिया था.
क्या था पोस्ट में?
रविवार, 24 अक्टूबर की रात को फेसबुक पर एक पोस्ट डाला जाता है. ‘किशनगंज हलचल’ नाम के एक फेसबुक न्यूज ग्रुप ने इस पोस्ट को डाला था. इसमें लिखा था,
“पाकिस्तान की जीत के बाद किशनगंज में गूंज रही आतिशबाजी.”
➡️इलाके के जिम्मेदारान हजरातकृप्या ध्यान दें🙏🏻
किशनगंज हलचल ग्रुप से ऐसे सैकड़ो पोस्ट खुद किशनगंज के खिलाफ होरहाहै
और आप जैसे बुद्धिमान लोग अभी तक खामोश बैठे हैं
आपको पता है यह पोस्ट सिर्फ किशनगंज तक ही सीमित नही रहता बल्कि दुनिया के कोने कोने तक पहुंचता है @ShahnawazAIMIM_ pic.twitter.com/gjLzJxFNuB— Ikram Alam Laifuddin🇮🇳 (@222112NA) October 25, 2021
इसी तरह का एक पोस्ट किशनगंज टाइम्स नाम के एक दूसरे न्यूज़ ग्रुप ने भी पोस्ट किया. हालांकि माहौल बिगड़ने से पहले किशनगंज पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दे दिए. पुलिस ने पोस्ट करने वाले को थाने बुलाया. पूछताछ की तब पता चल कि पोस्ट करने वाले आदमी के घर के पास ही शादी हो रही थी. वहां पटाखे फोड़े जा रहे थे. लेकिन पोस्ट करने वाले भाईसाहब को लगा कि ये पटाखे पाकिस्तानी टीम के जीतने के कारण फोड़े जा रहे हैं, और पोस्ट कर दिया. इस बारे में किशनगंज के एसपी कुमार आशीष ने एक लोकल पत्रकार से कहा,
“पूछताछ में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. पोस्ट भी डिलीट कर दिया है. लेकिन कुछ लोगों ने उसका स्क्रीनशॉट लेकर जगह-जगह भेज दिया. जिससे मामला काफी वायरल हो रहा था. उन्होंने मामले को बिना वेरीफ़ाई किए पोस्ट कर दिया था. उन्होंने हमें एक माफीनामा भी दिया है. इस मामले में जितने लोग शामिल थे हमने उनसे 25 हजार का एक बॉन्ड भरवाकर ये वादा लिया है कि आगे से वे इस तरह का कोई भी पोस्ट नहीं करेंगे.”

कांग्रेस नेताओं ने की तारीफ
पुलिस की कार्रवाई पर किशनगंज से कांग्रेस के सांसद मुहम्मद जावेद ने ट्वीट किया. उन्होंने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा,
“एंटी सोशल मीडिया एलिमेंट्स के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद. हम किसी को भी किशनगंज के सांप्रदायिक सौहार्द को भंग नहीं करने देंगे.”
Thanks to the Dist Administration for the prompt action against the anti social elements.We will not allow anyone to disturb the peace and communal harmony in Kishanganj.@ipskumarashish @KISHANGNJPOLICE @DM_Kishanganj pic.twitter.com/PeEbrbtWWs — Dr Md Jawaid (@DrMdJawaid1) October 26, 2021
वहीं किशनगंज से कांग्रेस के विधायक रह चुके तौसीफ आलम ने भी फेसबुक पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने विवादित पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि ‘किशनगंज हलचल’ जैसे नफरती ग्रुप पर बैन लगाना बेहद जरूरी है जो आए दिन इलाके को बदनाम करने मैं कोई कसर नहीं छोड़ता है. साथ ही उन्होंने इस ग्रुप को चलाने वाले सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
शेख़ राशिद ने पाक की जीत को ‘मुस्लिमों’ की जीत कहा तो भारतीयों से जवाब भी मिल गया!