The Lallantop
Advertisement

सेक्स सर्विस वाले पोस्टर पर छापा इंडियन एक्ट्रेस का नाम, फोन नंबर और फिर लोगों की ये गंदगी सामने आई

एक्ट्रेस ने बताया रेलवे स्टेशन पर पोस्टर बांटे जा रहे थे.

Advertisement
Img The Lallantop
बृष्टि रॉय की तस्वीर और एस्कॉर्ट सर्विस का पोस्टर.
font-size
Small
Medium
Large
3 सितंबर 2019 (Updated: 4 सितंबर 2019, 09:36 IST)
Updated: 4 सितंबर 2019 09:36 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बृष्टि रॉय एक्ट्रेस हैं. बांग्ला के डेली सोप्स में काम करती हैं. 'बोउ कोथा काओ', 'तुमै अमै मिले', 'सुबर्णलता' और 'भूमिकन्या' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. पिछले कुछ दिनों से बृष्टि परेशान हैं. उनके पास अननोन नंबरों से पुरुषों के कॉल आ रहे हैं. लोग उन्हें कॉल करते हैं और भद्दी और गंदी बातें करते हैं. अक्सर उनसे उनके ‘रेट’ के बारे में पूछा जाता है. असल में ये सभी कॉल एस्कॉर्ट सर्विस के लिए हैं. और बृष्टि इसी से जुड़ी एक मुसीबत में फंसी हैं.
क्या है पूरा मामला
कोलकाता की लोकल ट्रेन्स, रेलवे स्टेशनों और बस स्टॉप पर करीब 10 दिनों से कुछ पोस्टर लगे हैं. इन पोस्टर में बृष्टि रॉय की फोटो लगी है. उनका नाम और पर्सनल मोबाइल नंबर भी लिखा है. हैरान करने वाली बात ये है कि ये पोस्टर एस्कॉर्ट सर्विस के विज्ञापन के हैं. वो पोस्टर आप नीचे देख सकते हैं.
एस्कॉर्ट सर्विस के विज्ञापन वाला पोस्टर जिसमें एक्ट्रेस बृष्टि रॉय का नाम, नंबर छपा है.
एस्कॉर्ट सर्विस के विज्ञापन वाला पोस्टर जिसमें एक्ट्रेस बृष्टि रॉय का नाम, नंबर छपा है.


इस पोस्टर में लिखा है, ‘क्या आप कष्ट में हो? क्या आपको रातों को नींद नहीं आती है? क्या आपकी बीवी आपसे दूर है? चिंता मत कीजिए, आ जाइए मेरे पास, मैं बृष्टि रॉय, चार्जेस- 20,000’
आईएएनएस से बात करते हुए बृष्टि ने कहा,
'मुझे 24 अगस्त से अननोन नंबरों से कॉल आने शुरू हुए. उस दिन शनिवार था. शुरुआत में मैंने इन्हें स्पैम कॉल समझा. कुछेक कॉल्स पर थोड़ी-बहुत बात भी की, लेकिन कुछ समझ नहीं आया. सभी कॉल अननोन नंबर्स से थे. तीन दिन बाद मेरे एक दोस्त का कॉल आया और मेरे होश उड़ गए. उसने मुझे उस पोस्टर के बारे में बताया, जो असल में एस्कॉर्ट सर्विस का विज्ञापन पोस्टर था. मेरे दोस्त ने पोस्टर की फोटो खींचकर मुझे भेजी, जिसमें मेरा नाम, फोटो और कॉन्टेक्ट नंबर भी था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं? किससे बात करूं? मेरे पास लगातार कॉल आ रहे थे, और लोग बार-बार सर्विस रेट पूछ रहे थे.'
बृष्टि रॉय सीरियल्स के अलावा बांग्ला फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
बृष्टि रॉय सीरियल्स के अलावा बांग्ला फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.


बृष्टि को जब मामला समझ आया तो उन्होंने कुछ नंबर पर बात भी की. उन कॉलर्स ने बताया कि एस्कॉर्ट सर्विस के विज्ञापन वाले पोस्टर से उन्हें बृष्टि का नंबर मिला. एक शख्स ने उन्हें कॉल करके बताया कि ये पोस्टर बालीगंज रेलवे स्टेशन पर बांटे जा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत सोनारपुर पुलिस स्टेशन में की.
उन्होंने कहा,
'मेरे सभी जरूरी कॉन्टेक्ट इसी नंबर से जुड़े हैं. मैं रातोंरात इसे नहीं बदल सकती. फिलहाल हालात से जूझ रही हूं. मैं जानती हूं कि मैं निर्दोष हूं. ये मुझे तंग करने के लिए की गई शरारत है. लेकिन मैं हार नहीं मानने वाली और मुझे भरोसा है कि जिसने भी ये किया है, वह जल्द ही पकड़ा जाएगा.'
मामले की जांच कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर राशिद खान ने कहा, 'हमने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.'
बृष्टि इस घटनाक्रम के बाद अपना नंबर बदलना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वह फिलहाल ऐसा नहीं कर सकतीं, क्योंकि इस नंबर पर पुलिस की जांच चल रही है.
बृष्टि शायद भविष्य में अपना नंबर बदल लें, लेकिन सवाल ये है कि किसी को परेशान करने के लिए इस हद तक जाना बेहद ओछी और घटिया सोच को दिखाता है. वही सोच जिसमें औरत के लिए वेश्या शब्द गाली की तरह है. बृष्टि एक महिला हैं और फेमस हैं, तो उन्हें परेशान और बदनाम करके बदला लेना आसान है. दोषी पकड़ा जाएगा और सजा भी मिल जाएगी, लेकिन उस घटिया सोच का क्या होगा, उसे तो खुद ही बदलना होगा, है न.


देखें वीडियो- रानू मंडल की बेटी ने किस पर लगाया है साजिश का आरोप?

thumbnail

Advertisement