The Lallantop
Advertisement

अखिलेश पर भड़का आज़म ख़ान का करीबी - "आपने तो हमारी बीजेपी से दुश्मनी करा दी"

फसाहत खान नाराज़ हैं. आजम खान की रिहाई न होने से. अब इसे लेकर उन्होंने अखिलेश यादव पर उठाए हैं सवाल.

Advertisement
fasaht-azam-akhilesh
fasaht-azam-akhilesh
11 अप्रैल 2022 (Updated: 22 नवंबर 2022, 16:59 IST)
Updated: 22 नवंबर 2022 16:59 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी विधानसभा चुनाव (up assembly election 2022) खत्म होने के बाद से सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा और गठबंधन सहयोगी शिवपाल यादव (Shivpal singh Yadav) आरोप लगा रहे हैं. अब आज़म ख़ान के क़रीबियों के ओर से भी भी अखिलेश पर सवाल उठे.उठाने वाले का नाम है फसाहत अली खान शानू (fasahat ali khan shanu). फसाहत अली खान पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) के मीडिया प्रभारी हैं. आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव के चक्कर में आज़म ख़ान की भाजपा से दुश्मनी हो गई और अखिलेश नेता प्रतिपक्ष हो गए.

'हमारे कपड़ों से आपको बदबू आती है'

फसाहत नाराज़ हैं. आजम खान की रिहाई न होने से. अब इसे लेकर उन्होंने अखिलेश यादव पर उठाए हैं सवाल.

आजतक के समर्थ श्रीवास्तव के मुताबिक रविवार को रामपुर में सपा की मीटिंग में फसाहत ने कहा,

'जेल में बंद आजम खान के बाहर न आने की वजह से हम लोग सियासी रूप से यतीम हो गए हैं. हम कहां जाएंगे, किससे कहेंगे और किसको अपना गम बताएं. हमारे साथ तो वो समाजवादी पार्टी भी नहीं है, जिसके लिए हमने अपने खून का एक-एक कतरा बहा दिया. हमारे नेता मोहम्मद आजम खान ने अपनी जिंदगी सपा को दे दी, लेकिन सपा ने उनके लिए कुछ नहीं किया. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को हमारे कपड़ों से बदबू आती है.'

आजम खान के मीडिया प्रभारी ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को घेरते हुए आगे कहा,

'क्या यह मान लिया जाए कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सही कहते हैं कि अखिलेश यादव नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं?'

Fasahat Ali Khan

फसाहत अली खान | फाइल फोटो: फेसबुक

'आजम ने आपको शफीक-उल-मुल्क का खिताब दिया और आपने...'

फसाहत अली खान ने अखिलेश यादव को उन मौकों की याद दिलाई जब आजम खान अखिलेश यादव के साथ खड़े हुए. उन्होंने कहा,

'(अखिलेश यादव) आपसे हमें मोहब्बत थी, आपसे वफादारी थी कि आपको शफीक-उल-मुल्क का खिताब आजम खान साहब ने दिया था. आप जब कन्नौज से पहली बार चुनाव लड़े थे तो आजम खान साहब ने ये नारा दिया था कि इन्हें टीपू सुल्तान बना दो और आवाम ने आपको बनाया...कोरोना का टीका आजम खान साहब ने इसलिए नहीं लगवाया क्योंकि अखिलेश यादव जी ने कहा था कि मैं कोरोना का टीका नहीं लगाऊंगा. और आपने हमारे साथ क्या सलूक किया...मेरे खिलाफ कोई भी कार्यवाही हो, लेकिन जो सच है उसे बोलना पड़ेगा.'

Azam Akhilesh 1

फसाहत ने सवाल किया कि आजम खान ने अखिलेश यादव को टीपू सुल्तान नाम दिया और उन्होंने आजम के साथ क्या किया? | फ़ाइल फोटो: आजतक

'आपने हमारी बीजेपी से दुश्मनी करा दी'

फ़साहत अली खान ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए आगे कहा,

'(अखिलेश यादव) आप ने सदन में भाषण दिया, उससे हमारा दिल दुखा. आपने बहुत लोगों की जिंदगी बनाई, आपको आजम खान साहब की याद नहीं आई? आजम खान साहब से ज्यादा सीनियर कौन था? अखिलेश यादव जी आपने आजम खान साहब का नाम भी नहीं लिया. आप क्या समझते हैं कि आपने हमारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) से दुश्मनी करा दी है? क्या सजा सिर्फ हमें मिलेगी और मजे सिर्फ आप लेंगे?..क्या सारा ठेका 'अब्दुल' (मुस्लिम वोटर) ने ले लिया है, वोट भी अब्दुल देगा और जेल भी अब्दुल जाएगा.'

बता दें, सपा नेता आजम खान काफी समय से सीतापुर जेल में बंद हैं. उन पर भ्रष्टाचार और अवैध रूप से लोगों की जमीनें कब्जाने के आरोप हैं. बीते मार्च में यूपी विधानसभा का चुनाव उन्होंने रामपुर की शहर सीट से जीता. इससे पहले वो रामपुर से सांसद थे. विधायक बनने के बाद उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया और विधायक बनना पसंद किया.

Fasahat Ali Shanu, Azam Khan's media incharge takes potshot at Samajwadi chief Akhilesh Yadav. "Didn't attack Akhilesh, shared my pain," Shanu said. pic.twitter.com/20Pwvx0DHA

— Piyush Rai (@Benarasiyaa) April 11, 2022

अब इसके बाद जब फ़साहत से मीडिया ने जब बयान पर सफ़ाई मांगी तो कहा गया कि उन्होंने अपनी राय दर्ज की है. सामने वीडियो भी है, जिसमें वो पत्रकारों से बात करते हुए कह रहे हैं कि मुस्लिम समुदाय ने अखिलेश यादव के लिए दरी बिछाई, वोट दिया, जेल गए लेकिन नेता प्रतिपक्ष बन गए अखिलेश यादव.

IPL 2022: 11 गेंद 38 रन...राजस्थान को इस बंदे ने जिताया!

thumbnail

Advertisement