The Lallantop
Advertisement

अंपायर ने नॉट-आउट को दिया आउट, DRS हुआ फेल...बल्लेबाज़ को आ गया गुस्सा!

स्टोक्स के सामने निकाला गुस्सा.

Advertisement
Img The Lallantop
मार्कस हैरिस और बेन स्टोक्स. फोटो: AP
font-size
Small
Medium
Large
27 दिसंबर 2021 (Updated: 27 दिसंबर 2021, 14:29 IST)
Updated: 27 दिसंबर 2021 14:29 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एशेज़ में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरा दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर से मैच में मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है. मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक के मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 31 रन बना लिए हैं. इससे पहले मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने 185 रन बनाए थे. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 267 रन बनाकर लीड हासिल की थी. बल्लेबाज़ी में ऑस्ट्रेलिया के लिए बैटिंग स्टार रहे ओपनर मार्कस हैरिस. हैरिस ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में शानदार बैटिंग की और 76 रन बनाए. हालांकि इस 76 रनों की उनकी पारी में बहुत सी चीज़ें घटी. जैसे अंपायर पॉल राइफल का 36 के स्कोर पर उन्हें गलत तरह से LBW आउट देना. हैरिस इस फैसले से इतने नाखुश दिखे कि विरोधी टीम के गेंदबाज़ को जाकर सारा दुखड़ा रो दिया और DRS को गाली तक दे गए. ये सारी चीज़ें कैमरे में कैद हो गईं और वीडियो वायरल. क्या है पूरा मामला: दूसरे दिन पारी के 35वें ओवर में जैसे ही स्टोक्स की गेंद पर अंपायर ने हैरिस को LBW दिया. उन्होंने तुरंत DRS ले लिया. लेकिन उन्हें गुस्सा तब आया जब DRS में भी तकनीकी खामी आ गई. यानि बैट का किनारा पकड़ने वाले हॉट-स्पॉट ने बल्ले के मोटे किनारे को भी दिखाने से इन्कार कर दिया. हालांकि हॉट-स्पॉट के बाद स्निको में साफ-साफ स्पाइक दिखा जिसके बाद हैरिस ने तसल्ली की सांस ली. दरअसल हॉट-स्पॉट तकनीक के जरिये इंफ्रा रेड कैमरे से फ्रिक्शन को देखा जाता है जो किसी ऑब्जेक्ट से लगकर आया हो. हालांकि हैरिस के फैसले में DRS में किसी भी तरह से उनके खिलाफ कोई एविडेंस नहीं मिला और वो बच गए. लेकिन हैरिस इस फैसले से इतने खफा थे कि तुरंत उन्होंने गेंदबाज़ बेन स्टोक्स को पूरा मामला बता दिया. ये सारी बातें स्टम्प माइक में कैद हो गईं. हैरिस ने स्टोक्स से कहा,
'मैं 100% श्योर नहीं था, लेकिन मेरे बल्ले का एक मोटा किनारा था. मुझे लगा कि हो सकता है कि गेंद एक साथ मेरे बैट और पैड पर लगी हो. लेकिन हॉट स्पॉट ने मेरी उम्मीद खत्म कर दी.'
36 के स्कोर पर मिले जीवनदान के बाद हैरिस ने बढ़िया बैटिंग की और अपनी टीम को इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर पर बढ़त भी दिलाई. हैरिस के अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज़ इस पारी में अर्धशतक नहीं जमा पाया. दो दिन के खेल के बाद एक बार फिर से मैच ऑस्ट्रेलिया की तरफ झुका हुआ है.

thumbnail

Advertisement