The Lallantop
Advertisement

आंद्रे रसल का यह रनआउट देखकर माथा ही पीट लेंगे आप!

ऐसा रन आउट किसी ने देखा नहीं होगा!

Advertisement
Img The Lallantop
अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हुए आंद्रे रसल ( फोटो क्रेडिट : FanCode)
21 जनवरी 2022 (Updated: 21 जनवरी 2022, 18:20 IST)
Updated: 21 जनवरी 2022 18:20 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
क्रिकेट में रन आउट होना कोई अनोखी बात नहीं है. और बल्लेबाज रन आउट भी कई तरह से हो सकते हैं. खराब रनिंग, गलतफ़हमी और कई बार शानदार थ्रो. लेकिन बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आंद्रे रसल जिस तरह रन आउट हुए, ऐसा शायद ही कभी कोई क्रिकेटर हुआ होगा. इस मैच में फील्डर के एक थ्रो से दोनों छोर यानी स्ट्राइकर और नॉन स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स उखड़ गए. और आंद्रे रसल को वापस जाना पड़ा. #Andre Russell Run-Out बता दें कि शुक्रवार, 19 जनवरी से बांग्लादेश प्रीमियर लीग का नया सीजन शुरू हुआ है. और टूर्नामेंट के दूसरे मैच में ही ये हैरतअंगेज नजारा देखने को मिला. खुलना टाइगर्स और मिनिस्टर ग्रुप ढाका की टीमें आमने-सामने थी. मिनिस्टर ग्रुप ढाका की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. पारी के 15वें ओवर की बात है. श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर थिसारा परेरा गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की आखिरी गेंद और स्ट्राइक पर थे खतरनाक आंद्रे रसल. परेरा ने धीमी गति से गेंद डाली. जिसे रसल ने थर्ड मैन की तरफ धकेल दिया. और सिंगल लेने के लिए क्रीज से निकल पड़े. उधर फील्डिंग कर रहे तंजिद हसन ने जल्दी से गेंद कलेक्ट की. और स्ट्राइकर एंड पर दे मारा. हालांकि तेजी से दौड़ते हुए महमुदुल्लाह तब तक स्ट्राइकर एंड पर पहुंच गए थे. लेकिन गेंद स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स पर लगकर सीधे नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ भगी. और दूसरे छोर की गिल्लियां भी बिखेर दी. यहां आंद्रे रसल धीमे दौड़ते हुए फील्डर की तरफ देख रहे थे. जब गेंद नॉन स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स पर लगी, तब तक वह क्रीज के अंदर पहुंचे भी नहीं थे. उधर गेंद विकेट पर लगते ही खुलना टाइगर्स के खिलाड़ी सेलिब्रेट करने लगे. मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर को रेफर किया. जहां रीप्ले में पता चला कि रसल क्रीज के बाहर थे. लिहाज़ा उन्हें आउट करार दिया गया. रसल खुद हैरान थे कि आखिर ये कैसे हो गया. उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हो रहा था. रसल ने तीन गेंदों में सात रन बनाए. #Khulna Tigers को मिली जीत  बता दें कि मिनिस्टर ग्रुप ढाका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तमीम इकबाल के पचासे के दम पर छह विकेट खोकर 183 रन बनाए थे. कप्तान महमुदुल्लाह ने 20 गेंदों में 39 रन की पारी खेली. जबकि ओपनर मोहम्मद शहज़ाद ने 42 रन बनाए. खुलना टीम की तरफ से कमरुल इस्लाम ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके. जवाब में खुलना टाइगर्स ने 184 रन का लक्ष्य 19 ओवर में ही पूरा कर लिया. आंद्रे फ्लेचर ने 23 गेंदों में 45 रन बनाए. जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है. रोनी तालुकदार ने सात चौके और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाए. जबकि थिसारा परेरा ने 18 गेंदों में नाबाद 36 रन की पारी खेली. और अपनी टीम को पांच विकेट से जीत दिला दी.

thumbnail

Advertisement