The Lallantop
Advertisement

EVM घोटाला छोड़ दीजिए, यहां तो 20 लाख EVM लापता ही हो गईं

फैक्ट्री में तो बनीं लेकिन चुनाव आयोग तक नहीं पहुंची.

Advertisement
Img The Lallantop
इलेक्र्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, सांकेतिक तस्वीर.
font-size
Small
Medium
Large
9 मई 2019 (Updated: 21 मई 2019, 07:38 IST)
Updated: 21 मई 2019 07:38 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर नया घमासान मचना तय है. आरोप है कि देश में करीब 20 लाख ईवीएम लापता हैं. 'द हिंदू' ग्रुप की इंग्लिश न्यूज मैग्जीन 'फ्रंटलाइन' में छपी वेंकटेश रामकृष्णन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बाबत बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. इसमें ये खुलासा हुआ कि ये वोटिंग मशीन फैक्ट्री में तो बनीं, मगर चुनाव आयोग तक नहीं पहुंचीं. फैक्ट्रियों से बनने के बाद ये वोटिंग मशीन कहां भेजी गई हैं, इस बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल रहा है. इसका खुलासा कैसे हुआ? मुंबई के एक आरटीआई एक्टिविस्ट हैं मनोरंजन रॉय. उन्होंने करीब 13 महीने पहले 27 मार्च, 2018 को बॉम्बे हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी. इसमें उन्होंने चुनाव आयोग से ये जानना चाहा है कि उसने कितनी EVM और VVPAT मशीनें खरीदी हैं. और इनको कहां रखा गया है. याचिका में केंद्रीय गृह मंत्रालय, ईवीएम बनाने वाली दो कंपनियों, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) हैदराबाद और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) बेंगलुरु को भी नोटिस जारी करने की मांग की गई है. असल में, मनोरंजन रॉय ने आरटीआई के जरिए पहले ही कुछ आंकड़े जुटाए हैं. इनमें निर्माता कंपनियों ने चुनाव आयोग को भेजी गई ईवीएम का आंकड़ा अलग बताया है. दूसरी ओर, चुनाव आयोग ने निर्माता कंपनियों की ओर से मिलने वाली ईवीएम का आंकड़ा दूसरा बताया है. इस भ्रम की वजह से ही मनोरंजन रॉय ने बॉम्बे हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की है. आरटीआई में क्या खुलासा हुआ? फ्रंटलाइन के मुताबिक आरटीआई के जवाब में मनोरंजन रॉय को चुनाव आयोग और कंपनियों ने अलग-अलग जानकारी दी है. चुनाव आयोग ने 21 जून, 2017 को बताया कि उसने 1989-90 और 2014-15 के बीच BEL से 10,05,662 EVM प्राप्त की हैं. इसी तरह साल 1989-90 और 2016-17 के बीच ECIL से चुनाव आयोग को 10,14,644 EVM मिलीं. एक दूसरी, आरटीआई के जवाब में BEL ने बताया कि उसने 1989-90 और 2014-15 के बीच चुनाव आयोग को कुल 19,69,932 की सप्लाई की है. और ECIL ने बताया कि उसने चुनाव आयोग को 19,44,593 ईवीएम की आपूर्ति की है. कितनी ईवीएम चुनाव आयोग तक नहीं पहुंचीं? फ्रंटलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक इन करीब 15 सालों के दौरान चुनाव आयोग को BEL से 9,64,270 EVM और ECIL से 9,29,949 EVM प्राप्त ही नहीं हुई हैं. मतलब ये है कि इन कंपनियों ने वोटिंग मशीन बनाई तो मगर उनको सप्लाई कहां किया, इसकी जानकारी नहीं है. ये पता नहीं चल रहा है कि ये ईवीएम कहां जा रही हैं. पैसे का भी घालमेल चल रहा क्या? फ्रंटलाइन के मुताबिक चुनाव आयोग की ओर से इस कंपनियों को किए गए भुगतान में भी गड़बड़ी नजर आ रही है. चुनाव आयोग ने 2006-07 से 2016-17 के बीच BEL 536,01,75,485 रुपए का भुगतान किया. वहीं, BEL ने बताया कि इस अवधि के दौरान उसे चुनाव आयोग से 652,56,44,000 रुपए मिले हैं. इस तरह देखा जाए तो चुनाव आयोग ने BEL को 116.55 करोड़ रुपए का ज्यादा भुगतान किया है. लापता वोटिंग मशीनें कहां हैं? अब ये सवाल अहम हो गया है कि लातपा वोटिंग मशीनें कहां हैं? BEL और ECIL ने जो एक्स्ट्रा EVM सप्लाई की हैं, वो कहां चली गईं? और जो BEL को ज्यादा भुगतान किया गया है, इसकी क्या सच्चाई है? मनोरंजन रॉय ने फ्रंटलाइन को बताया कि इन सब सवालों का जवाब पता लगाने के लिए ही PIL दाखिल की गई है. वैसे एक तथ्य ये भी है कि चुनाव आयोग और राज्य चुनाव आयोगों के पास EVM को सुरक्षित रखने का कोई इंतजाम नहीं किया है. चुनाव निपट जाने के बाद ये ईवीएम कहां रखी जाती हैं, इसका कोई स्थाई व्यवस्था इनके पास नहीं है. यही नहीं कुछ खराब EVM को नष्ट भी कर दिया जाता है. जाहिर है इन सबका खुलासा अदालत के जरिए ही किया जा सकता है. EVM पर पहले से ही बवंडर है इस वक्त लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. सात चरण के चुनाव में पांच चरण पूरे हो चुके हैं. छठवें चरण के लिए 12 मई को और सातवें चरण के लिए 17 मई को वोटिंग होगी. मतदान के वक्त EVM से छेड़छाड़ और गड़बड़ी की शिकायतें लगातार आ रही हैं. 21 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनाव नतीजों के वक्त 50 फीसदी EVM के आंकड़ों को VVPAT मशीनों से मिलाने की मांग की थी. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी की थी. मगर इसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. 20 लाख ईवीएम लापता होने वाली खबर पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया है
वीडियोः नोएडा में इलेक्शन कमीशन के जागरूकता कार्यक्रम में VVPAT मशीन का काम देख लीजिए

thumbnail

Advertisement