The Lallantop
Advertisement

रणजी ट्रॉफी: रहाणे की फॉर्म लौटी, डेब्यू मैच में यश धुल का शतक, मनीष पांडे ने तो धुआं उड़ा दिया!

रणजी ट्रॉफी के नए सीजन के पहले दिन ही चार बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है.

Advertisement
Img The Lallantop
यश धुल और अजिंक्य रहाणे ( फोटो क्रेडिट : Twitter/ PTI)
17 फ़रवरी 2022 (Updated: 17 फ़रवरी 2022, 17:23 IST)
Updated: 17 फ़रवरी 2022 17:23 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
रणजी ट्रॉफी के नए सीजन का आगाज हो चुका है. मुकाबले के पहले दिन ही चार बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर खूब सुर्खियां बटोरीं. दिल्ली की तरफ से सलामी बल्लेबाज यश धुल ने रणजी डेब्यू पर शतक लगाया. वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने मुंबई के लिए खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ शतक जड़ा. मुंबई के ही सरफराज खान ने भी शतकीय पारी खेली. जबकि कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे ने धुआंधार 156 रन ठोक डाले. #Ajinkya Rahane मुंबई और सौराष्ट्र के मैच में अजिंक्य रहाणे का बल्ला जमकर बोला. उनके प्रदर्शन पर पहले से ही सबकी निगाहें थीं. क्योंकि पिछले कुछ समय से रहाणे की फॉर्म अच्छी नहीं चल रही थी. साउथ अफ्रीका दौरा तो खराब रहा ही, उससे पहले घरेलू टेस्ट सीरीज में भी रहाणे का बल्ला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नहीं चला था. ऐसे में भारतीय टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे के भविष्य और जगह पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन रणजी टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में रहाणे ने कमाल कर दिया. शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर का 36वां शतक लगाया. दिन का खेल खत्म होने तक रहाणे ने 108 रन बना लिए थे. इसमें उन्होंने 14 चौके और दो छक्के लगाए थे. मुंबई के ही सरफराज खान ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. रहाणे के साथ सरफराज चौथे विकेट के लिए 219 रन जोड़ चुके हैं. सरफराज 121 रन बनाकर नाबाद हैं. अपनी पारी में उन्होंने अब तक 15 चौके और दो छक्के लगाए हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने तीन विकेट गंवाकर 263 रन बना लिए हैं. #Yash Dhull  वहीं दिल्ली के लिए अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे यश धुल ने तमिलनाडु के खिलाफ 113 रन की पारी खेली. यश ने अपनी पारी में 150 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके लगाए. उनकी पारी इसलिए भी काबिल-ए-तारीफ है, क्योंकि एक वक्त दिल्ली के सात रन के स्कोर पर दो विकेट गिर चुके थे. ध्रुव शोरे एक रन बनाकर आउट हुए, जबकि हिम्मत सिंह खाता भी नहीं खोल सके. नितीश राणा सिर्फ 25 रन बना कर लौट गए थे. इसके बाद यश धुल ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और डेब्यू मैच में शतक जड़ने का कारनामा कर दिखाया. उनके अलावा जोंटी सिद्धू ने 71 रनों की पारी खेली. इन बल्लेबाजों की बदौलत दिल्ली ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट खोकर 291 रन बना लिए थे. #Manish Pandey  एलीट ग्रुप C के मुकाबले में कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने पहले ही दिन बल्ले से जोरदार धमाका किया. उन्होंने शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 83 गेंदों का सहारा लिया. इसके बाद अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए मनीष ने सिर्फ 121 गेंदों में 156 रन ठोक डाले. इस दौरान मनीष पांडे ने 12 चौके और 10 छक्के लगाए. कर्नाटक के ही कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने भी शतक लगाया. वो 140 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. कर्नाटक ने दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट खोकर 392 रन बना लिए हैं.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement