सिंधु नदी के किनारे खड़े उस शख़्स ने एक नज़र उस पार देखा. बस धारा पार करने कीदेरी थी. और वो दुनिया के सबसे वैभवशाली देश को अपनी मुट्ठी में कर सकता था. ताक़तभी थी और जुर्रत भी लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. वो लौट गया और पीछे छोड़ गया एकसवाल. मध्य एशिया का सबसे क्रूर शासक, जिसने अपने साम्राज्य को यूरोप तक पहुंचादिया था, जिसके बारे में कहा जाता था कि दुनिया की कोई फ़ौज उसे हरा नहीं सकती,उसने भारत पर आक्रमण क्यों नहीं किया?आज हम बात करेंगे, मंगोल सरदार चंगेज खान की. चंगेज खान सिंधु नदी के किनारे तकआया. उसके पास दुनिया की सबसे ताकतवर सेना थी. फिर भी उसने दिल्ली पर हमला नहींकिया. क्यों नहीं?