सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 को एक होटल के कमरे में मृत पाई गई. हालांकि सुनंदाअपने आप में एक सफल कारोबारी थीं. लेकिन कांग्रेस नेता शशि थरूर से उनका रिश्ता इसेएक हाई प्रोफ़ाइल केस बना गया. साल 2023 में इस केस को 9 साल बीत चुके हैं. सोचाहमने कि एक बार दोबारा इस पूरे केस पर नजर डाली जाए ताकि सिलसिलेवार ढंग से जाने किइस केस में हुआ क्या था?