नोटों की इतनी गड्डियां कि उन्हें बांधने के लिए ज़रूरी रबरबैंड ख़रीदने में ही हरहफ़्ते 65 हज़ार रुपए खर्च हो जाएं. कैश इतना ही तिजोरियां कम पड़ जाएं और नोटछिपाने के लिए ज़मीन में गड्ढे करवाने पड़ें. एक चिड़िया घर, जो जेल के अंदर बनाथा, जिसमें रखे थे ऐसे जानवर, जो देश में और कहीं नहीं मिलते थे. एक परिवार जिसेसर्दी से बचाने के जला दिए गए 13 करोड़ रुपए. ये सब हिस्से हैं उस शख़्स की कहानीके, जो अपने वक्त में दुनिया का सातवां सबसे अमीर शख़्स था. और ये शोहरत उसे हासिलहुई थी दुनिया के सबसे ताकतवर देश की नाक के नीचे एक सफ़ेद पावडर पहुंचाकर. इसपावडर का नाम था कोकेन. और इसी के चलते उसे शख़्स का नाम पड़ा कोकेन किंग. पूराकिस्सा जानने के लिए देखें वीडियो.