कुछ कहते हैं नेपोलियन महान था. कुछ अशोक या अकबर का नाम लेते हैं. लेकिन दूरदक्षिण में एक राजा ऐसा भी था, जिसने इंडोनेशिया तक परचम लहराया. तमिलनाडु से आयाऔर पूरा पूरब जीत के गया. दक्षिण से आकर गंगा पार तक विजय हासिल की और फिर गंगा केपानी से ही अपनी भूमि को सींचा. कौन था वो शिवभक्त राजा, जिसने बनवाया दक्षिण कासबसे बड़ा शिवलिंगम? जिसने श्रीलंका, मलेशिया और इंडोनेशिया तक को जीता. फिर भी महानशासकों की जब भी गिनती की जाती है तो इस राजा का नाम क्यों नहीं आता? जानने के लिएदेखें तारीख का ये एपिसोड.