तारीख: कहानी बिहार के 'दरभंगा राज' की जिसकी अमीरी और शौक के चर्चे विदेश तक फैले थे
मिथिला के वैशाली महाजनपद में लोकतंत्र के बीज फूटे. कर्णाट और ओइनवार जैसे क्षेत्रीय शासकों के बाद यहां मुग़लों ने डेरा डाला. ब्रितानिया हुकूमत में दरभंगा राज ने मिथिला को पोषित किया.