अरब देशों के इतिहास में एक दौर ऐसा भी था, जब आदमी अगर अपनी पत्नी को कॉफ़ी लाकरना दे तो वो उसके ख़िलाफ़ तलाक़ की अर्ज़ी दाखिल कर सकती थी. आज दुनिया भर में हरदिन दो अरब कप से ज्यादा कॉफी पी जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कॉफ़ी का इतिहासक्या है? जिस कॉफ़ी को कभी शैतान की पसंदीदा ड्रिंक कहा जाता था, कैसे दुनिया भर केलोगों का सबसे पसंदीदा पेय बन गई. चलिए जानते हैं आज के एपिसोड में