बिहार चुनाव में हारने के बाद लालू यादव के परिवार और आरजेडी के अंदर विवाद पैदा होगया है. रोहिणी आचार्य ने सार्वजनिक रूप से पार्टी के दो लोगों संजय यादव और रमीजपर कई आरोप लगाए हैं. लेकिन इन आरोपों पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अभी तक कोईटिप्पणी नहीं की है. रोहिणी ने क्या आरोप लगाए हैं? संजय यादव और रमीज का नाम क्योंआ रहा है? जानने के लिए दी लल्लनटॉप शो का यह एपिसोड देखें.