नेतानगरी के इस एपिसोड में जानेंगे, राहुल गांधी के इस दावे में कितना दम है कि वोटचोरी नहीं की गई होती तो नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नहीं बन पाते. बीजेपी विपक्षके इस नैरेटिव को कैसे काउंटर कर रही है? बिहार में वोटर लिस्ट से काटे गए नामों परसियासत का जमीन पर कितना असर है? क्या अमेरिका-पाकिस्तान के करीब आने से भारत केसामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है? ये सब जानने के लिए देखिए नेतानगरी का ये एपिसोड.