बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख आ गई है. सभी पार्टियों की तैयारीजोर-शोर से चल रही है. पटना में बीजेपी के ऑफिस में मीटिंग चल रही थी, जहां प्रशांतकिशोर का नाम लेने से बिहार सरकार के एक सीनियर मंत्री नाराज हो गए. बिहार केसीनियर मंत्री क्यों नाराज हुए? प्रशांत किशोर का नाम मीटिंग में क्यों उठा? जाननेके लिए राजधानी का यह एपिसोड देखें.