आज नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा हो चुकी है. खास बात यह रही कि इसमें अमेरिका केराष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का नाम नहीं है. यह पुरस्कार वेनेजुएला की विपक्षी नेतामारिया कोरिना मचाडो के नाम हो चुका है. इस बात से वाइट हाउस खुश नजर नहीं आ रहाहै. वाइट हाउस क्यों खुश नजर नहीं है? मारिया कोरिना मचाडो कौन हैं? पूरा मामलाजानने के लिए दुनियादारी का यह एपिसोड देखें.