आंध्र प्रदेश के नागार्जुनकोंडा शहर के पास, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की बाउंड्रीपर बहती कृष्णा नदी के ऊपर बना है- नागार्जुन सागर डैम (Nagarjuna Sagar Dam). भारतके सबसे बड़े डैम्स में से एक जो नेशनल ग्रिड को बिजली प्रदान करता है. इस डैम को1950 के दशक में तब बनाया गया था, जब भारत में बड़े इंफ्रास्ट्रचर प्रोजेक्ट्स कीशुरुआत हो रही थी. वीडियो देखें.