मध्यप्रदेश के भिंड में एक दलित ड्राइवर के साथ मारपीट की गई. उसे अगवा किया गया,जंजीरों से बांधा गया. इसके बाद उसे जबरन पेशाब पीने और चाटने के लिए मजबूर कियागया. दलित ड्राइवर के साथ ऐसा क्यों हुआ? उसे किस बात की ऐसी सजा दी गई? किन लोगोंने ऐसा किया? आरोपियों पर क्या कार्रवाई हुई? जानने के लिए दी लल्लनटॉप शो का यहएपिसोड देखें.