बिहार की राजनीति में चुनाव के पहले काफी उठा पटक देखने को मिल रही है. लालू यादव,राबड़ी यादव और बेटे तेजस्वी यादव आईआरसीटीसी घोटाले में दोषी पाए गए हैं. यह मामलाहोटल के टेंडर की अनियमितताओं से भी जुड़ा है. लालू की पार्टी ने भारतीय जनतापार्टी पर आरोप लगाया है कि वह बदले की कार्रवाई कर रहे है. आईआरसीटीसी घोटाला क्याहै? क्या इस मामले का असर बिहार चुनाव पर पड़ेगा? जानने के लिए आज दी लल्लनटॉप शोका यह एपिसोड देखें.